आंखों के स्कैन के बाद वितरित होगा राशनः राजेंद्र गर्ग

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रधानमंत्री गरीब कल्‍याण अ‍न्‍न योजना के लाभार्थियों से केंद्रीय मंत्री के संवाद के बाद बताया कि प्रदेश में 5000 से अधिक स्थानों पर इस संवाद का सीधा प्रसारण किया गया। उन्‍होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के दिए गए योगदान को याद किया। उन्‍होंने कहा हिमाचल उपभोक्‍त प्रदेश है खाद्यान्‍न के लिए अन्‍य प्रदेशों पर निर्भर रहना पड़ता है। केंद्र सरकार के निर्णय का आभार जताया।

यह भी पढ़ेः- हिमाचल-उत्तराखंड सीमा पर सड़क दुर्घटना में एक की मौत, तीन की हालत नाजूक

केंद्र सरकार की तरफ से हिमाचल के लिए प्रतिवर्ष करीब 10000 मीट्रिक टन गेहूं तथा सात हजार मीट्रिक टन चावल प्रतिवर्ष उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। जिससे यहां के लोगों को न्यूनतम दरों पर राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश में 17000 मीट्रिक टन आटा और 9000 मीट्रिक टन चावल लोगों को उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस राशन से 73 लाख की आबादी को सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्‍न योजना के तहत 29 लाख लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है। मंत्री ने कहा आंखों को स्कैन कर जल्द ही डिपो में राशन उपलब्ध करवाया जाएगा।

यह भी पढ़ेः- पेड़ से टकराई कार 20 वर्षीय युवक की गई जान