सरकार कर रही बेरोजगारों से अन्याय : पवन काजल

25 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी

उज्जवल हिमाचल कांगड़ा

विधायक पवन काजल ने कहा लगातार बढ़ रही महंगाई, बेरोजगारी और क्षेत्र के विकास में भेदभाव को लेकर बह विधानसभा चुनाव में जनता से समर्थन मांगेंगे। आपका विधायक आपके घर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार को विधायक पवन काजल ने ग्राम पंचायत मेहरना, खड़ियाड़ा, त्रेबला, जनता की समस्याएं सुनी। काजल ने कहा पूर्व कांग्रेस कार्यकाल में स्वीकृत 25 करोड़ रुपए की पेयजल योजना का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और इससे लगभग एक दर्जन गांवों के बाशिंदों जिसमें मेहरना, खड़ियाड़ा, त्रिमला के लोग भी शामिल हैं को 24 घंटे पीने का पानी मुहैया करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए एक गग्गल में बारह करोड़ रुपए और भूमि आईटी पार्क के निर्माण को मंजूर की है। लेकिन मौजूदा डबल इंजन सरकार इस आईटी पार्क का निर्माण ना करवाकर क्षेत्र के बेरोजगारों से अन्याय कर रही है। आईटी पार्क के निर्माण से लगभग पांच हजार बेरोजगारों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तौर पर रोजगार मिलेगा जिससे क्षेत्र की आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

क्षेत्र के भाजपा नेताओं को इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़कर जनहित में आईटी पार्क का निर्माण करवाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा पंचायत में है विधायक निधि से पंचायत में 20 लाख रुपए के विभिन्न विकास कार्य चल रहे हैं और गांव के श्मशान घाट तक सड़क निर्माण करवाया जा रहा है। काजल ने गांव के पांच महिला मंडलों को दस-दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी स्वीकृत की।

  • इस मौके पर पंचायत के राजेन्द्र कुमार प्रधान , बाबू राम उप प्रधान, निशा देवी पंच, रेखा कुमारी पंच, अनिल कुमार पंच, मोनिका पंच, विक्रमा देवी , लज्या देवी, उषा देवी, राधा देवी, रविन्द्र कुमार प्रधान भड़ियाडा, मनोहर लाल उप प्रधान भड़ियाडा, कल्याण सिंह, मंगत राम, बिहारी लाल, सुभाष चंद , मेहर सिंह, अंजना देवी, भी उपस्थित रहे।