ऑटो चालकों के भी बीमा करे सरकार

मनीष ठाकुर। कुल्लू

कोरोना के संकट से निपटने के लिए प्रदेश सरकार के द्वारा जहां टैक्सी चालकों को काफी राहत दी गई है। वहीं, अब ऑटो चालकों ने भी प्रदेश सरकार से राहत की मांग की है। ऑटो चालकों का कहना है कि सरकार द्वारा उनका भी 20 लाख रुपए का बीमा किया जाना चाहिए। जिला कुल्लू में भी अब 2 सवारियों के साथ ऑटो चालकों को चलने की अनुमति मिल गई है, लेकिन बाजार में लोगों की आवाजाही बहुत कम होने के चलते ऑटो चालकों का कारोबार काफी प्रभावित हो रहा है।

ऐसे में ऑटो चालकों ने सरकार से मांग रखी है कि उन्हें भी दिल्ली और कर्नाटक सरकार की तर्ज पर हर माह 5 हजार रुपए की राहत राशि दी जाए। वहीं, कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए उनका भी सरकार के द्वारा 20 लाख रुपए का बीमा किया जाए, ताकि वे इस संकट के दौर में अपनी आर्थिकी को थोड़ा मजबूत कर सके। जिला कुल्लू ऑटो एसोसिएशन के प्रधान राज कुमार का कहना है कि ऑटो चालकों का कारोबार बाजारों में आ रहे लोगों पर निर्भर रहता है, लेकिन कोरोना के डर के चलते अभी भी लोग बाजारों में नहीं आ पा रहे हैं, जिसके चलते उनका कारोबार खासा प्रभावित हो रहा है।

राजकुमार का कहना है कि प्रदेश सरकार को पूरे प्रदेश में साढे़ चार हजार ऑटो चालकों को राहत देनी चाहिए, जिसमें उनके टैक्स इंश्योरेंस को माफ किया जाना चाहिए। राजकुमार का कहना है कि सरकार को उनका भी 20 लाख रुपए का बीमा करना चाहिए, ताकि कोरोना के इस दौर में थोड़ी राहत मिल सके। गौर रहे कि जिला कुल्लू में 2 सवारियों के साथ सोशल डिस्टेंस के नियमों का पालन करते हुए ऑटो चालकों को कारोबार करने की इजाजत दे दी गई है, लेकिन बाजारों में लोगों की भीड़ ना होने के चलते उनका कारोबार भी खासा प्रभावित हो रहा है।