हमीरपुर में 15 अक्टूबर को होंगे राजकीय अध्यापक संघ के चुनाव

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश में शिक्षकों के सबसे बड़े संगठन हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (एचजीटीयू) के राज्य स्तर के चुनाव 15 अक्टूबर को हमीरपुर में होने जा रहे हैं। राजकीय अध्यापक संघ के राज्य प्रेस सचिव संजय चौधरी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजकीय अध्यापक संघ प्रदेज़ह के सब प्रकार के वर्गों के शिक्षकों का नेतृत्व करता है जिस के वर्तमान में राज्य अध्यक्ष वीरेंदर चौहान हैं। ये संघ अखिल भारतीय ज़हीक्षक संघ से संबन्धता प्राप्त है व सभी प्रकार के शिक्षा एवं शिक्षक हित के मुद्दे उठाना व सरकार को साथ एवं सुझाव देना इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है। श्री चौधरी ने बताया कि एचजीटीयू प्रदर्श में एक लोकतांत्रिक संगठन है जिस की सभी खण्ड स्तर से जिला व राज्य स्तर तक कि इकाइयों के चुनाव पारदर्शी व लोकतांत्रिक तरीके है किया जाता है। संघठन का इस हेतु अपना एक चुनाव आयोग होता है जो स्वतन्त्र रूप से काम करता है।

इसकी देखरेख में ही ये चुनाव सम्पन्न होते हैं। ज्ञात हो कि प्रदेश के सभी जिलों व लगभग सभी शिक्षा खण्डों के अध्यापक संघ के चुनाव विधिपूर्ण सम्पन्न हो चुके हैं व अब केवल मात्र राज्य स्तर का चुनाव ही शेष बचा है जिसे कि 15 अक्टूबर को हमीरपुर के टाउनहाल में सम्पन्न किया जाएगा जिस हेतु प्रदेश भर के ज़हीक्षक इकाइयों से लगभग 600 चुने प्रतिनिधि अपना राज्य स्तर का सरदार आगामी तीनवर्षों के लिए चुनेगे। ये कार्यकारिणी वर्ष 2023-26 के लिए चुनी जाएगी।

वर्तमान में एचजीटीयू के राज्य अध्यक्ष शिमला जिला से प्रवक्ता वीरेंदर चौहान हैं जिन्होंने शिक्षक हित मे पूर्व सरकार में भी बहुत काम किया है। वे पूर्व सरकार में प्रताड़ित भी हुए हैं व उन्हें नतीजतन असमय स्थानांतरण के दंश भी झेलने पड़े हैं। इस बार चौहान अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं।

संघ के नाम से फर्जी सदस्यता से सावधान। संघ की ओर से प्रदेज़ह भर के शिक्षकों को सलाह दी गई है कि वे केवल आधिकारिक व्यक्ति से ही संघ की सदस्यता लें व कुछ लोग संघ के नाम से फर्जी सदस्यता छपवा कर भोलेभाले शिक्षकों से सदस्यता के नाम पर उगाही कर रहे हैं, इस से बचें व यथाशीघ्र इस कि सूचना खण्ड व जिला स्तर के चयनित प्रतिनिधियों के माध्यम से राज्य कबुनाव आयोग को दें ताकि उनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जा सके। राज्य प्रेस सचिव के हवाले से कहा गया है कि संघ ने ऐसे कुछ लोगों के खिलाफ पहले से ही एफआईआर दर्ज करवा रखी है।

मीडिया कर्मियों व चुनाव आयोग कर्मियों के बैठने का होगा उचित प्रबंध। राज्य चुनाव के दौरान सभी मीडिया बन्धुओं, चुनाव कर्मियों व सरकार से प्रेषित ऑब्सेवरों के लिए इस दौरान बैठने का विशेष प्रबंध रहेगा जिस की सूचना चुनाव के समय निर्धारित काउंटर से प्राप्त की जा सकती है।

राज्य भर के सभी वर्गों के शिक्षक इस दिन को उत्सव की तरह मनाएंगे। ज्ञात हो कि ज़हीक्षक हितों की सबसे ज्यादा आवाज़ इस संगठन ने उठाई है व शिक्षकों को शोषण से बचाने में ये ही ज़हीक्षक संगठन सामने आया है। नई पेंशन स्कीम को अमलीजामा पहनाने में इस संगठन का बहुत रोल रहा है। प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के साथ शिक्षकों की समस्याओं के निवारण के लिए अपना उचित पक्ष रखते हुए बोर्ड व स्कूल के बीच सौहार्द का माहौल बनाया है।

समस्त नवचयनित खण्ड व जिला कार्यकरिनिया लेंगी हिस्सा। इस चुनाव में शिक्षक संघों की जिला व खण्डों की नवचयनित करकरिनियां जिनमे अध्यक्ष, महाससहिव, कोषाध्यक्ष नामित डेलीगेट होंगे । बाकी डेलीगेट खण्ड व जिला कार्यकरिनियां तय करेंगी।

अरुण गुलेरिया होंगे मुख्य चुनाव आयुक्त। इस चुनाव को शुरू करवाने से ले कर समापन तक का जिम्मा राज्य चुनाव आयोग का होगा जिस के मुखिया वर्तमान में प्रिंसिपल अरुण गुलेरिया होंगे। उनकी देखरेख में ये चुनाव सम्पन्न होंगे व नई कार्यकारिणी बनेगी। इस दौरान उनका मुख्य कार्य पूर्व की कार्यकारिणी को भंग कर पारदर्शी चुनाव करवाना व शपथ दिलाना रहेगा। इस अवसर पर संघ के पैसे का ऑडिट व आय व्यय का हिसाब भी रखा जाएगा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें