किसानों के कर्ज माफ करें सरकार : चौहान

चमेल सिंह देसाईक। शिलाई

विस क्षेत्र शिलाई विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हर्षवर्धन चौहान ने हिमाचल सरकार से मांग की है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए किसानों के ऋण (कर्ज) प्राथमिकता के आधार पर माफ किए जाने चाहिए। मौसम की मार और ओलावृष्ठि के कहर से किसानों की कमर पहले ही टूट चुकी है। साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते किसानों को सब्जियों के लागत से कम दाम मिल रहे है। ऐसे में किसानों द्वारा उगाई गई सब्जियों का समर्थन मूल्य भी सरकार समय रहते तय करें। बिजली व पानी के बिल माफ किए जाए। किसानों के बच्चो की फीस माफ की जाए, तथा किसानों की आर्थिकी को सुदृढ़ करने के लिए रोड मैप तैयार किया जाना अनिवार्य है।

कोरोना संक्रमण से जिस तरह की स्थिति बनी है, उससे स्पष्ट है कि किसानों व बागवानों को कार्टन और मजूदरों की समस्या से भी जूझना पड़ेगा, क्योंकि कोरोना कर्फ्यू के चलते नेपाल से इस बार मजदूर नहीं आ पाएंगे और बाहरी राज्यों के मजूदर भी यहां से पलायन कर चुके हैं। किसान देश की रीढ़ की हड्डी है जब किसान अनाज उगाता है तभी देश का भरण पोषण होता पाता है। वर्तमान मे किसानों की स्थिति दयनीय है, लाखों रुपए कर्जे मे डुबा है इसी कारण कई किसान आत्महत्या कर रहे है किसानों की हालत खराब हो गई है। सरकार से मांग करते हुए बताया कि कोरोना काल मे किसानो की कमर तोड दी है बेमौसम बरसने से नगदी फसलें बर्वाद हो गई है, जिससे किसानों को थोड़ी मदद मिलती थी,सरकार किसानों के कर्जे माफ करे। सरकार को केंद्र सरकार से विशेष आर्थिक मदद की मांग करनी चाहिए, ताकि प्रदेश की हालत सही हो सके तथा किसानो को राहत मिल सकें।