ग्राम पंचायतों और निकाय के चुनावों में भाजपा लहराएगी अपना परचम

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। पालमपुर

ग्राम पंचायतों और निकाय के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीतकर आएंगे और भाजपा अपना चुनावों में परचम लहराएगी। उक्त शब्द भारतीय राज्य पेंशनर्स महा संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा ने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहे। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा आम जनमानस को अपनी नीतियों के माध्यम से लाभ पहुंचाया गया है, उसके कारण आम व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि उज्जवला योजना के तहत आम गरीब आदमी को लाभ मिला है तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीब के चूल्हे की भी चिंता की है।

बुढ़ापा पेंशन के तहत उन्होंने बताया कि जो लोग चाहे वह किसी भी वर्ग में आते हों बुढ़ापा पेंशन योजना 80 से 70 वर्ष करके चार लाख लोगों को लाभांवित किया है। हिम जन सुरक्षा योजना के तहत घनश्याम शर्मा ने बताया कि लाखों लोग इसका लाभ उठा रहे हैं और जिन्हें ईलाज करवाने के लिए आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता था, उनका ईलाज इस योजना के तहत फ्री हो रहा है। उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी योजना जो कि केंद्र सरकार द्वारा किसान निधि योजना के तहत आम किसानों को सीधे खाते में आना अपने आप में एक बेमिसाल बात है।

उन्होंने बताया कि स्टार्टअप योजना के तहत लाखों बेरोजगार युवकों को रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए गए और उन्हें अपने पैरों पर खड़ा किया गया। घनश्याम शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों तथा पूर्व कर्मचारियों के हितों का भी पूरा ख्याल रखा है तथा जो भी उनके समक्ष मांग रखी गई, उसे समय पर पूरा किया गया है। उन्होंने बताया कि यह सब योजनाएं आम लोगों से जुड़ी हुई योजनाएं हैं, जबकि अगर विकास की बात करें, तो हर क्षेत्र का सर्वांगीण विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि आने वाले इन पंचायत तथा नगर निकाय के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अपनी जीत का परचम लहराएंगे।