रोजगार पाने का बेहतरीन मौका, सैलरी सुनकर हो जाओगे खुश

Great opportunity to get employment, you will be happy after hearing salary

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक राहत भरी खबर आई है । प्रदेश की एनजीओ ने प्रदेश में रोजगार के द्वार खोल दिए हैं। हिमाचल प्रदेश रोजगार सेवा मिशन (HPESM) ने प्रदेश में (347) पदों को भरने के लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष उम्मीदवारों से ऑनलाइन माध्यम द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। एनजीओ की कार्यकारी निदेशक गरिमा चौहान ने बताया कि इसमें महिला ऑफिस कोऑर्डिनेटर, फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव, भर्ती अधिकारी, डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, सर्वे एग्जीक्यूटिव, कंप्यूटर ऑपरेटर, स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, कलेक्शन एग्जीक्यूटिव, टीम मैनेजर, ब्रांच मैनेजर, ड्राइवर कार्यालय हेल्पर के पद भरे जाएंगे। इन पदों के इच्छुक उम्मीदवार एनजीओ की ऑफिशियल ईमेल आईडी :- hpemploymentcenter@gmail।com एवं एनजीओ के व्हाट्सएप नंबर 62304-06027 पर अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 तक अपना आवेदन भेज सकते हैं।

18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक की आयु सीमा के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सबसे अधिक पद फॉर्म सेल्स एग्जीक्यूटिव और सर्वे एग्जीक्यूटिव के ही भरे जाएंगे। इन पदों के लिए उम्मीदवार की शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर बीएससी बीएड उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा और इंटरव्यू मौखिक द्वारा ही चयन किया जाएगा। फाइनल सिलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर ही किया जाएगा। यह सभी पद हिमाचल प्रदेश के लिए प्रत्येक जिला के लिए आरक्षित किए गए हैं। एनजीओ द्वारा चुने गए अभ्यर्थियों को अपने गृह जिला में ही तैनाती दी जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों का विभिन्न रोजगार कार्यालय, मेडिकल कॉलेज, गवर्नमेंट स्कूल, बुक विक्रेता केंद्र, आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान, विभिन्न ग्राम पंचायत ,नगर परिषद , वीडिओ ब्लॉक से ही कार्य रहेगा।

यह भी पढ़ेंः प्रदीप अवस्थी ने अपने पोते की पहली वर्षगांठ पर सेवा भारती हिमाचल प्रदेश को एक लाख सहयोग राशि की भेंट

सभी नियुक्त चयनित उम्मीदवारों का मासिक वेतन मान 9870/- से लेकर 26957/- रुपए मासिक तौर पर दिया जाएगा। इसके अलावा प्रोविडेंट फंड, जनरल प्रोविडेंट फंड, प्रमोशन, वेतनवृद्धि , महंगाई भत्ता , मेडिकल इंश्योरेंस, दुर्घटना बीमा, शूज , यूनिफॉर्म की सुविधा भी मिलेगी। एनजीओ द्वारा 19 फरवरी 2023 को सभी चयनित उम्मीदवारों को अपने गृह जिला में जॉइनिंग करनी होगी। यह तमाम भर्ती प्रक्रिया 10 फरवरी 2023 तक पूरी कर ली जाएगी। चुने गए उम्मीदवारों को जॉइनिंग लेटर नियुक्ति पत्र भारतीय डाक माध्यम द्वारा ही भेजे जाएंगे। यह सभी पद नियमित तौर पर ही भरे जाएंगे।

सभी नियुक्त उम्मीदवारों को 7 माह का प्रशिक्षण एनजीओ द्वारा उम्मीदवारों के गृह जिला में ही दिया जाएगा। सभी चुने गए अभ्यर्थियों की सूचना संबंधित रोजगार कार्यालयों, आईटीआई प्रशिक्षण संस्थानों को प्रेषित कर दी जाएगी। भविष्य में यह नियुक्तियां पॉलिसी एक्ट के तहत रेगुलर आधार पर की जा सकती है। अभ्यर्थी निर्धारित तिथि के भीतर आवेदन करें । आवेदन की तिथि बढ़ाई नहीं जाएगी। उम्मीदवार अधिकतर जानकारी के लिए 85808-32076 पर संपर्क कर सकते हैं।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।