गौरव शर्मा का IPL की गुजरात टाईटन टीम के मुख्य फिजियो थेरेपिस्ट चयनित

क्रिकेट खिलाड़ी युवराज को फिट करने के बाद हुए लाइम लाईट

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़
बरोटीवाला के धौलर माजरी निवासी आईपीएल की गुजरात टाईटन टीम के मुख्य फिजियो थेरेपिस्ट गौरव शर्मा का बरोटीवाला पहुंचने पर स्वागत किया। दुर्गा स्पोर्ट्स क्लब मधाला के सदस्यों ने शॉल और हिमाचली टोपी पहनाकर स्वागत किया। गौरव शर्मा हिमाचल के पहले ऐसे युवा है जिन्होंने आईपीएल की क्रिकेट टीम के मुख्य फिजियो रूप में काम करने का मौका मिला है।
उन्होंने दून समेत पूरे हिमाचल का भारत में नाम रोशन किया है। गौरव शर्मा दून के सूरजपुर पंचायत के टिपरा गांव के रहने वाले है। अपनी जमा दो की पढ़ाई बरोटीवाला से पूरी करने के बाद उन्होंने चंडीगढ़ से ग्रुजेएशन की। उसके बाद बैंगलौर से फिजियो थरेपिस्ट का कोर्स किया। गौरव शर्मा भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह की फिटनेस करने बाद लाईम लाईट में आए और उन्हें गुजरात टाईटन का मुख्य फिजियो बनाया गया।
गौरव शर्मा ने कहा कि एक फिजियो का कार्य टीम मैनेजमेंट में काफी महत्वपूर्ण होता है। आईपीएल में फ्रैचाईजी स्टार खिलाड़ियों पर काफी पैसा लगाती है। टुर्नामेंट के दौरान खिलाड़ी फिट रहे यह सारी जिम्मेदारी फिजियो की होती है। उसे खेलने लायक बनाए रखना के लिए उसे काम करना पड़ता है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें