ज्वालामुखी में गुप्त नवरात्र शुरू

विश्व कल्याण हेतु 9 दिन होगा मां का जाप

एसडीएम ने किया शुभ आरम्भ

पंकज शर्मा। ज्वालामुखी
विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में आज गुप्त नवरात्र शुरू होने के उपलक्ष्य पर पुजारी बर्ग विश्व कल्याण और विश्व शांति के लिये जप, पूजा लगातार 9 दिन तक करेंगे।  यह गुप्त नवरात्र 20 फरवरी तक चलेंगे। विश्वविख्यात ज्वालामुखी मंदिर में गुप्त नवरात्रों का शुभारंभ विशेषतौर पर एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने विधिवत पूजन, सकंल्प व कन्या पूजन से किया व नवरात्रों के दौरान अनुष्ठान पर बैठने वाले लगभग 70 ब्राह्मणों और पुजारियों को संकल्प दिलाया। एसडीएम अंकुश शर्मा व पुजारी आचार्य मधुसूदन व प्रशांत शर्मा ने बताया कि गुप्त नवरात्र के दौरान विश्व शांति व विश्व कल्याण के लिए मां ज्वाला के मूल मंत्र, बटुक भैरव, गणपति, गायत्री व अन्य जप व पाठ किए जाएंगे। न्यास की ओर से प्राचीन परंपराओं को बरकरार रखा जाएगा। अनुष्ठान के नौवें दिन हवन पूजा किया जाएगा।
इस दिन स्थानीय पुजारी, ब्राह्मण, अधिकारी कर्मचारी हवन में आस्था व श्रद्धा की आहुतिया डालकर पुण्य फल प्राप्त करेंगे। इस अवसर पर मन्दिर न्यास सदस्य पुजारी मधुसूदन शर्मा, पु प्रशांत, जेपी दत्ता,पु सौरभ शर्मा, शशि चौधरी, देशराज भारती सहित मंदिर न्यास के कर्मचारी अतरिक्त मन्दिर अधिकारी कमल कांत व पुजारी वर्ग भी उपस्थित रहे। मन्दिर ट्रस्ट सदस्य व पुजारी प्रशांत शर्मा ने बताया कि विश्व शाति व जन कल्याण के लिए साल में दो बार होने वाले गुप्त नवरात्र के लिए मंदिर न्यास कृत संकल्प है। पुजारी सभा प्रधान अविनेदर शर्मा ने बताया कि आयोजन में भाग लेने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और 9 दिन लगातार विश्व कल्याण के लिये पूजा जप पाठ पुजारी वर्ग द्वारा किया जाता है और लाखों गुना फल प्राप्त होता है।
एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया कि आज गुप्त नवरात्रों का विधिवत आयोजन कोविड एसओपी का पालन करते हुये हुआ और पुजारी वर्ग व ब्राह्मणों द्वारा 9 दिन जप पाठ पूजन व हवन यज्ञ किया जाएगा। उन्होंने सभी को गुप्त नवरात्रों की बधाई दी।