डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा ने की जिला मुख्य आयुक्त व जिला अधिकारियों के बैठक की अध्यक्षता 

एस के शर्मा । हमीरपुर
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश राज्य मुख्यालय द्वारा वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के 06 जिलों के जिला मुख्य आयुक्त व उप निदेशक उच्च शिक्षा तथा 9 जिलों के जिला प्रशिक्षण आयुक्त एवम जिला संगठन आयुक्त ने भाग लिया। राज्य मुख्य आयुक्त व निदेशक उच्च शिक्षा डॉ अमरजीत कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में भारत स्काउट्स एवम गाइड्स ने आज के समय की परिस्थिति के हिसाब से कार्य करने पर आधारित 5 प्रमुख एजेंडा पर चर्चा की गई।
भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश इस वर्ष से ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर रहा है। जिसके तहत हिमाचल प्रदेश के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों में स्काउट-गाइड यूनिट शुरू करने की कवायत की जा रही है। साथ ही में बैठक मे आज की परिस्थिति के हिसाब से जहां कोरोना वायरस के कारण कोई भी शिविर व अन्य कार्यक्रम सम्भव नही है , तो किस प्रकार स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स एवम रेंजर्स को घर बैठे ऑनलाइन  गतिविधियां उपलब्ध करवाई जा सकती है इस विषय पर चर्चा की गई।
इसी कड़ी में खासतौर पर भारत स्काउट्स एवम गाइड्स हिमाचल प्रदेश आने वाले समय मे क्षमता विकास पर आधारित एक कार्यशाला का आयोजन करेगा। जिसमे हिमाचल प्रदेश के वयस्कों को आज के परिपेक्ष के हिसाब से ऑनलाइन व सोशल मीडिया टूल्स की विस्तृत जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला को पूरा करने के बाद प्रशिक्षित वयस्क अपने-अपने जिलों में ऐसी ही एक कार्यशाला का आयोजन करेंगे ताकि ऑनलाइन गतिविधियों का हरेक स्कूल स्तर तक सही तरीके से संचालित किया जा सके।
वहीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए डॉ अमरजीत कुमार शर्मा ने कहा कि आज की इस परिस्थिति के हिसाब से हमे हिमाचल के सभी स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स रेंजर्स के कौशल विकास पर बल देना होगा ताकि वह किसी भी परिस्थिति में कार्य करने व महामारी से लड़ने में सक्षम हो सके। राज्य सचिव डॉ राज कुमार व सँयुक्त राज्य सचिव  मीनाक्षी सूद द्वारा जानकारी सांझा की। इस बैठक में राज्य मुख्यालय से  राज्य आयुक्त गाइड्स, डॉ अंजू शर्मा, राज्य कोषाध्यक्ष,  विनोद कुमार शर्मा, राज्य सदस्यता प्रमुख डॉ सुनील बन्याल व डॉ रवि राज और राज्य मुख्यालय के बाकी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।