हमीरपुरः जनरल स्टोर में लगी आग, छात्रों के लिए रखी यूनिफॉर्म जली

Hamirpur: Fire broke out in general store, uniform kept for students burnt

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

हमीरपुर शहर में आज सुबह भयंकर अग्निकांड हो गया। अचानक एक जनरल स्टोर में आग लग गई। आग लगने से अंदर रखी हुई लाखों की छात्रों की यूनिफॉर्म जलकर राख हो गई। इसके साथ ही अन्य सामान को भी आगजनी में काफी अधिक नुकसान पहुंचा है। दुकान के अंदर आग लगने के बाद उठाई आवाज को सुनकर सभी हैरान हो गए। इसके बाद दमकल विभाग को सूचित किया।

आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही शहर के लोग भी मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की सहायता करने में जुट गए। दमकल विभाग ने कई घंटों तक कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। बताया जा रहा है कि आगजनी में संबंधित दुकान मालिक को लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया है।

जानकारी के मुताबिक आगजनी कि यह घटना रविवार सुबह लगभग 4ः00 बजे पेश आई। हालांकि अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है। परंतु प्रथम दृष्टया में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट ही माना जा रहा है। सुबह 4ः00 बजे जैसे ही आग लगी वैसे ही क्षेत्र के लोग मौके पर एकत्रित हो गए तथा आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। चंद मिनटों में ही दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और तभी आग पर पानी की बौछार शुरू हो गई।

यह भी पढ़ेंः चुनावों से 6 महीने पहले जयराम ठाकुर में हुई थी दिव्यशक्ति प्रवेश, आनन-फानन में खोल दिए 900 संस्थान व स्कूल

कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया। आगजनी में छात्रों की यूनिफार्म के साथ ही बिजली का मीटर, खिड़कियां दरवाजे तथा वायरिंग चल गई है। इस बारे में दमकल विभाग के केंद्र अधिकारी राजेंद्र चौधरी ने बताया कि शहर में आगजनी की घटना हुई है। संबंधित दुकानदार को लगभग 5 लाख का नुकसान हो गया है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।