चुनावों से 6 महीने पहले जयराम ठाकुर में हुई थी दिव्यशक्ति प्रवेश, आनन-फानन में खोल दिए 900 संस्थान व स्कूल

Jairam Thakur had divyashakti pravesh 6 months before the elections, 900 institutions and schools were opened in a hurry

उज्जवल हिमाचल। मंडी

हिमाचल प्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद पहली बार मकर संक्रांति के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू जिला मंडी के दौरे पर मौजूद रहे। इस मौके पर सीएम सुख्खू ने मंडी जिला के करसोग विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत तत्तापानी में जिला स्तरीय मकर संक्रांति मेले में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने पूर्व की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर मंच से एक के बाद एक तीखे जुबानी हमले बोले।

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार प्रदेश पर 75 हजार करोड़ रूपयों का कर्ज छोड़ गई है। सरकार को कर्मचारियों के वेतन एरियर की 4430 करोड़ और पेंशनरों के पेंशन एरियर की 5226 करोड़ रुपये की देनदारी विरासत में मिली है। इसके अलवा सरकार पर कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते के रूप में एक हजार करोड रुपये की देनदारी पूर्व भाजपा सरकार द्वारा छोड़ी गई है।

पूर्व सरकार ने 11 हजार करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ वर्तमान सरकार पर डाला है। सुख्खू ने पूर्व सीएम जयराम ठाकुर पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनावों से ठीक 6 महीने पहले पूर्व सीएम जयराम ठाकुर में ऐसी एक दिव्यशक्ति प्रवेश कर गई की आनन-फानन में 900 संस्थान और स्कूल खोल दिए गए।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार सत्ता में सुख-सुविधाओं के लिए नहीं आई है। कांग्रेस प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के लिए आई है और सरकार बनने के एक महीने में ही जनता के हर वर्ग से जुड़े महत्वपूर्ण फैंसले लिए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस परिवर्तन के दौर में सरकार का लोगों की सेवा से जुड़ा हुआ बजट आएगा। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में 75 वर्षों से चलती आ रही व्यवस्था को बदलने के लिए समय चाहिए। कांग्रेस सरकार लोगों के विश्वास अनुरूप कार्य करेगी और इसके लिए सरकार को प्रदेशवासियों के विश्वास की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः सुक्खू राजनीति के नायक ही नहीं बल्कि प्रदेश के लिए जननायक हैं!

सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार पशु पालकों से 2 रूपये प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदने जा रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस पर उंगली उठाई जा रही है। लेकिन आने वाले समय में यह योजना भाजपा नेताओं के क्षेत्रों में भी पहुंचाई जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रतिदिन 10 लीटर गाय का दूध 80 रुपये प्रति लीटर और प्रतिदिन 10 लीटर भैंस का दूध 100 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदेगी। सुक्खू ने कहा कि इससे युवाओं को रोजगार मिलेगा और वह खेती को अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है। इसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आर्थिक समृद्धि को लेकर जल्द ही सरकार एक महत्वपूर्ण योजना लेकर आ रही है। मनरेगा योजना के ही दृष्टिकोण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के किसान और उनके परिवारों को आर्थिक तौर पर मजबूती प्रदान की जाएगी।

सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान पेपर लीक घोटाला चरम पर था। प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में चल रहे पेपर लीक घोटाले का पर्दाफाश किया और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने तत्काल प्रभाव से आयोग के कामकाज को निलंबित कर दिया है। उन्होंने युवाओं को आश्वस्त किया कि सरकार उन्हें रोजगार प्रदान करने के लिए पारदर्शी और निष्पक्ष अवसर सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुख्खू ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा योजनाओं में बदलाव लाकर दृढ़ इच्छाशक्ति से कर्तव्य का पालन किया जा सकता है। प्रदेश में कर्मचारियों के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाली उन्हीं अधिकारियों के माध्यम से गई है जो पहले प्रदेश में ओपीएस लागू होने से साफ इंकार करते थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री के तौर पर दायित्व संभालते ही चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी द्वारा लोगों से किए गए वायदों को पूरा करना उनका दायित्व था।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।