हमीरपुरः नेहरू युवा केंद्र ने उखली में युवाओं को कैरियर के बारे में किया जागरूक

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

नेहरू युवा केंद्र के सौजन्य से ग्राम पंचायत उखली में आत्मनिर्भर भारत के तहत कार्यक्रम में युवा वर्ग को कैरियर के बारे में जागरूक किया गया। इस उपलक्ष्य में युवाओं को सही दिशा की ओर बढ़ने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को सही दिशा की ओर बढ़ने के लिए जागरूक करना रहा। इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में स्वंयसेवी आशीष शर्मा ने अपना योगदान दिया व उनके साथ उखली के प्रधान व पूर्व प्रधान उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को सही दिशा निर्देश दिए।

इस कार्यक्रम में युवा वर्ग ने उत्साह पूर्वक विचारों को सुना। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के तौर पर तरुण जी रहे जिन्होंने युवा वर्ग को कैरियर के बारे में जागरूक किया। उन्होंने युवाओं को बताया कि कभी भी किसी के दवाब में आकर अपने करियर का चुनाव न करें बल्कि अपनी क्षमता को देखते हुए अपना करियर चुने। उन्होंने युवाओं को और भी कई तरह की जानकारी दी जिससे की युवाओं को अपने करियर का चुनाव करने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम में वहां के ग्रामीण लोग भी शामिल रहे। यह कार्यक्रम नेहरू युवा केंद्र के स्वंयसेवी कविता धीमान व कविता शर्मा द्वारा किया गया।