हमीरपुर के देवेंद्र कुमार ने पास की NET की परीक्षा, हासिल किया 112वां रैंक

Hamirpur's Devendra Kumar clears NET exam, secures 112th rank
हमीरपुर के देवेंद्र कुमार ने पास की NET की परीक्षा, हासिल किया 112वां रैंक

हमीरपुर: UGC NET, जिला हमीरपुर के बड़सर के डाकघर झिरालड़ी के छेक गांव निवासी देवेंद्र कुमार ने CSIR UGC NET Life Science पास कर लिया है। उन्होंने 112वां रैंक प्राप्त किया है।

इस समय वह डा. राधाकृष्णन गवर्नमेंट मेडिकल कालेज हमीरपुर में बतौर लैब सहायक सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि चौथे प्रयास में उन्होंने सफलता पाई है। ड्यूटी के बाद जो समय मिल पाता था उसमें वह टेस्ट की तैयारी करते थे।

यह भी पढ़ेंः श्रद्धा मर्डर केस बना एक पहेली

इससे पहले उन्होंने HPSET 2015 (Himachal Pradesh State Eligibility), दो बार CTET (Central Teacher Eligibility Test) व तीन बार HPTET (Himachal Pradesh Teacher Eligibility Test) पास किया है।

उनके घर में पत्नी, दो बच्चे, माता-पिता व एक छोटा भाई है, जो आइटीबीपी (Indo-Tibetan Border Police) में सब इंस्पेक्टर है। उन्होंने कहा कि मेहनत हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। व्यक्ति को अपने लक्ष्य पर अडिग रहना चाहिए। कामयाबी एक न एक दिन कदम जरूर चूमती है। उन्हें परिवार से भी काफी सहयोग मिला है।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।