समस्याओं काे लेकर एएसपी से मिले पंचायतों के प्रधान व करणी सेना के पदाधिकारी

कहा, बार्डर पर लगाए नाकों में लोकल लोगों को दी जाए ढील

सुरिंद्र सिंह साेनी। नालागढ़

हरियाणा व पंजाब की सीमाओं के साथ सटे बीबीएन के दर्जनों गांवों के लोगों को बार्डर एरिया पर आ रही परेशानी के चलते लगभग आधा दर्जन पंचायतों के प्रधान व करणी सेना के पदाधिकारी एएसपी नरेंद्र कु मार से मिले व स्थानीय लेागाें की समस्याओं से परिचित करवाया गया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल कालूझिंडा के प्रधान देसराज, बरोटीवाला के राम रतन, मधाला के कुलतार व सुरजपुर के प्रधान मनमोहन पिंकी, प्रदेश उपाध्यक्ष संजु राजपूत, जिला अध्यक्ष आदित्य चडडा, जिला उपाध्यक्ष रघुवीर, मनु शर्मा, रघु , नवनीत, अजय व विश्वजीत सहित अनेक लेागों ने एएसपी को बताया कि बड़ी हैरानी की बात है कि पंजाब हरियाणा से आने वाले उद्योगपति व कामगार यहां बिना रोक-टोक के वार्डर से निकल रहे हैं।

स्थानीय लोग अपने खेतों में काम करने के लिए भी नहीं जा सकते, जबकि बीबीएन में सबसे अधिक काेरोना बाहरी राज्यों के लोग फैला रहे हैं। यही नहीं स्थानीय लोगों को मैडिकल के नाम पर मिलने वाले पास आसानी से नहीं मिल पा रहे हैं व अगर किसी रिश्तेदार की मौत हो जाए, तो उसमें भी पहूंचने की इजाजत नहीं मिल रही है। उन्होंने एएसपी से मांग की है कि स्थानीय प्रधानों को मैडिकल के लिए पास देने की अनुमति दी जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी न हो।

उन्होंने कहा कि इस समय सबसे अधिक परेशानी उपरोक्त पंचायतों के ट्रक, टैेंपो, पिकअप धारकों को हो रही है, जिन्हें 25 किलोमीटर अतिरिक्त सफर तय करके यूनियनों में पहूंचना पड़ रहा है। एएसपी नरेंद्र लोगों का आश्वासन दिया कि जल्द ही उनकी सारी समस्याओं को डीसी सोलन के सम्मुख रखा जाए व इनका कोई न कोई हल अवश्य निकाला जाएगा।