स्वास्थ्य जागरूकता दिवस पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां

जिला प्रसाशन एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सेवा सप्ताह का शुरुआत की गई। जिसमें आज सुबह योग शिविर तथा स्वास्थ्य विभाग के साथ स्वास्थ्य जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसमें बुजुर्गों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा स्वास्थ्य संबंधी चर्चा भी की गई। स्वास्थ्य जागरूकता दिवस तहसील नगरोटा बगवां में दो जगह पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत नगरोटा बगवां में पाठशाला हॉल में तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठियार में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई स्वास्थ्य शिविर में विभिन्न प्रकार से लोगों के हिमोग्लोबिन ,मधुमेह रोगियों के शुगर ,लेवल ,उच्च रक्तचाप के रोगियों के बीपी की भी जांच की गई।

इस शिविर में स्वास्थ्य विभाग की और से डॉ अनुराग शर्मा, डॉक्टर रूहानी कटोच, डॉक्टर उमंग डोगरा ,फार्मासिस्ट रंजूवाला , सक्षम लैब टेक्नीशियन ज्योति तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली तोमर ,सुमित मेहरा, अमीन चंद मौजूद रहे। जिसमे लगभग 90 से ज़्यादा वरिष्ठ नागरिकों का स्वास्थ्य जांचा गया। तहसील कल्याण अधिकारी ने बताया कि सेवा सप्ताह में जैसे कि आज स्वास्थ्य जागरूकता दिवस के उपलक्ष्य पर स्वास्थ्य जांच की गई। उसी प्रकार कल नगरोटा के महाजन हाल में बढ़ती उम्र का उल्लास में सांस्कृतिक कार्यक्रम 19 को सेवा संकल्प दिवस, 20 को आशीर्वाद दिवस ,21 को वरिष्ट नागरिक समान दिवस, 22 को संवाद दिवस के मौके पर वरिष्ठ नागरिकों के साथ वार्तालाप कर उनके सुझाव लिए जाएंगे 23 को प्रज्ञता दिवस के साथ सेवा सप्ताह का समापन होगा ।