डायरिया प्रभावित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने की स्क्रीनिंगः DC

पर्याप्त दवाईयों और ओआरएस की आपूर्ति के साथ-साथ जागरुकता अभियान भी चलाया

Health department teams screened in diarrhea affected area: DC

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि विकास खंड नादौन के डायरिया प्रभावित गांवों में लोगों की स्वास्थ्य जांच का कार्य तेजी से जारी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की 6 टीमें लगाई गई हैं। ये टीमें अभी तक 47 गांवों में लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अभी तक डायरिया के कुल 868 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से केवल एक रोगी ही अस्पताल में उपचाराधीन है और उसकी हालत स्थिर है। उपायुक्त ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जिला स्वास्थ्य अधिकारी को सभी आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः पोंग बांध विस्थापितों की समस्याओं को जल्द किया जाएगा हलः होशियार सिंह

उपायुक्त ने बताया कि प्रभावित गांवों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयां और ओआरएस के पैकेट पहुंचा दिए गए हैं। फील्ड में कार्य कर रही टीमों के लिए स्वास्थ्य खंड टौणी देवी से दो अतिरिक्त वाहन उपलब्ध करवाए गए हैं। जलशक्ति विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग ने भी पानी के सैंपल लिए हैं और इन्हें जांच के लिए भेजा गया है। उपायुक्त ने बताया कि पूरे इलाके में व्यापक जागरुकता अभियान भी चलाया गया है तथा लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की जा रही है।

संवाददाताः ब्यूरो हमीरपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।