अफवाह उड़ाने वाले कोरोना वार्ड में आकर देखें वास्तविक स्थिति: स्वास्थ्य मंत्री

आईजीएमसी में डॉ. राजीव सहजल ने जाना संक्रमितों का हाल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में कोरोना मरीजों की वास्तविक तिथि जानने के लिए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल ने सोमवार को कोरोना वार्ड का किया औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमित मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना। हर मरीज से व्यक्तिगत तौर पर स्वास्थ्य मंत्री ने की बात तथा को कोरोना वार्ड में सफाई व्यवस्था से लेकर चिकित्सा एवं खानपान तक का लिया जायजा ।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जो लोग केवल अफवाह उड़ाने में विश्वास रखते हैं वह लोग हिम्मत बांध कर कभी कोरोना वार्ड में वास्तविक तौर पर आकर देखें तब उन्हें पता चलेगा कि फ्रंटलाइन कोरोना योद्ध के रूप में किस तरह से 8 घंटे लगातार पीपी किट में अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। कुछ चिकित्सक तो ऐसे भी हैं जिसमें पति सुबह के 8 घंटे की शिफ्ट लगाता है। वहीं पत्नी रात को 8 घंटे की अपनी शिफ्ट लगाती है। उनके छोटे-छोटे बच्चे घरों में हंै। फिर भी वह अपने परिवार की परवाह किया बिना लोगों की सेवा में तत्परता से कार्य कर रहे हैं। योद्धा भी ठीक उसी तरफ से देश एवं प्रदेश की जनता की सेवा एवं रक्षा कर रहे हैं जिस तरह से एक सैनिक रणभूमि में खड़ा रहकर अपनी देश की सीमा की सुरक्षा करता है।

ठीक हो चुके लोग संक्रमित मरीजों का बढ़ाएं हौसला

स्वास्थ्य मंत्री ने उन लोगों से आह्वान किया, जोकि कोरोना की जंग जीत कर अब बिल्कुल स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं। वह लोग अस्पताल में आकर संक्रमित लोगों से कोरोना वार्ड में आकर बात कर कर उनका हौसला बढ़ाएं और अपना तजुर्बा इन लोगों से सांझा करें क्योंकि यहां पर ऐसे भी लोग हैं जोकि काफी गंभीर स्थिति में है और जिन्हें मानसिक सहारे की अति आवश्यकता है।

प्रदेश स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता की बहुत चिंता है जिसको लेकर लगातार मुख्यमंत्री जहां एक और स्वास्थ्य बैठकों का संचालन कर रहे हैं। वहीं सामान्य मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीते रविवार को प्रदेश उच्च स्तरीय स्वास्थ्य बैठक में कई अहम फैसले लिए जिसमेंं एक फैसला यह भी था कि प्रदेश के तमाम कैबिनेट मंत्री प्रत्येक जिले में कोरोना की स्थिति पर नजर बनाए रखेंगे और समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण भी करते रहेंगे तथा जिन चीजों की जरूरत होगी उसे आगामी बैठक में मुख्यमंत्री के समक्ष लाएंगे।

उन्होंने कहा कि सीएम ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश की जनता को कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से बचाने के लिए जो उचित कदम लेना पड़ेगा उसे प्रदेश सरकार लेने में कतई भी कोई गुरेज नहीं करेगी।