नादौन में बाइक व HRTC बस में जोरदार टक्कर, दो युवकों की मौत

Heavy collision between bike and HRTC bus in Nadaun, two youths died
नादौन धनेटा संपर्क मार्ग पर झलाण गांव में हुआ हादसा
उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत नादौन धनेटा संपर्क मार्ग पर झलाण गांव में बस व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान संजीव शर्मा पुत्र नानक चंद निवासी गांव किटपल व इसी गांव में रहने वाला प्रवासी युवक बद्रीनाथ के तौर पर हुई है। शनिवार देर शाम यह दर्दनाक हादसा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक संजीव कुमार अपनी बाइक नंबर एचपी 55 A 1302 पर बद्रीनाथ सहित सवार होकर धनेटा की ओर से आ रहे थे। जबकि एक निजी बस एच पी 67 5441 धनेटा की ओर जा रही थी। झलाण गांव के निकट बस और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई, जिससे बद्रीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजीव कुमार को जब कुछ लोगों ने अपनी गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें : राजनीति करें लेकिन गरीबों को ना सताए कांग्रेस: मनसुख मंडाविया

संजीव कुमार जल शक्ति विभाग में कार्यरत था और बताया जा रहा है कि वह ऑन ड्यूटी था और किसी विभागीय कार्य हेतु जा रहा था। वह अपने पीछे पत्नी एक मासूम बेटा छोड़ गया है, जबकि बद्रीनाथ पत्नी छोड़ गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन की जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।