चंबा के चुराह में भारी भूस्खलन

उज्जवल हिमाचल। चंबा

चंबा की चुराह विधानसभा क्षेत्र में आज फिर से एक बार भारी मात्रा में लैंडस्लाइड हो गया है। जिसके चलते चंबा से तीसा और तीसा से चंबा की और आने जाने वाली सभी गाड़ियों के पहिये जाम हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार चंबा मुख्यालय से करीब 30, किलोमीटर दूर रखालू माता मंदिर के पास यह भूस्खलन घटित हुआ है। बताते चलें कि तेज बारिश के बाद इस पहाड़ी का कुछ हिस्सा धीरे-धीरे दरक रहा था जिसको देखते हुए सड़क पर आने जाने आले सभी लोग रुक गए।

यह भी पढ़ेंः मक्की खेतों में हो रही पीली, यूरिया खाद लेट मिलने पर किसानों में रोष

इतने में कुछ ही देरी के बाद इस पहाड़ी की भारी भरकम चट्टाने सड़क पर नीचे आ गिरी। जिस कारण सारे का सारा रास्ता पूर्णतः बंद हो गया। हालांकि विभाग को जैसे ही इस बात का पता चला उन्होंने इस रास्ते को खुलवाले के लिए मशीनरी को तो भेज दिया है पर इस रास्ते को लोगों की आवाजाही के लिए कब तक खोल पाते है यह सोचने की बात जरूर है।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।