हिमाचल: प्रियदर्शनी स्कूल का +2 परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। पालमपुर

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Dharamshala) द्वारा घोषित + 2 परीक्षा परिणाम में प्रियदर्शनी स्कूल पट्टी का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय के तीनों संकायों के विद्यार्थियों ने उत्तम प्रदर्शन करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। कला संकाय में मुस्कान ठाकुर ने 73% अंक प्राप्त कर प्रथम अंशुमन ने 69.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा पीयूष ने 70% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

वाणिज्य संकाय में शशांक ने 80% अंक प्राप्त कर प्रथम गौरव ने 70.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय तथा रितिक ने 73.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया तथा विज्ञान संकाय में सुमेधा भटनागर ने 93.4% अंक लेकर प्रथम स्थान दृष्टि राणा ने 93% अंक लेकर द्वितीय तथा दिव्यांशु धर ने 92% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रदेश की चारों सीटों को जीतकर केंद्र की मोदी सरकार को देंगे मजबूतीः सुरेश कश्यप

इस प्रकार विद्यालय के अधिकांश बच्चों ने 60% से लेकर 95% अंक प्राप्त कर परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय के अध्यक्ष राजेश रॉकी ने शत-प्रतिशत परिणाम पर समस्त अध्यापकों बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षा परिणाम कठिन मेहनत और अनुशासन का फल है।

ब्यूरो रिपोर्ट पालमपुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।