हिमाचलः HPBOSE द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में सोनी मैमोरियल डीपीएवी स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Himachal: 100% result of Soni Memorial DPAV School in Class X examination results announced by HPBOSE
हिमाचलः HPBOSE द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में सोनी मैमोरियल डीपीएवी स्कूल का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (HPBOSE) द्वारा घोषित दसवीं के परिणाम में धर्मपाल सोनी मैमोरियल डीपीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गुप्त गंगा रोड़,कांगडा(Dharmapal Soni Memorial DPAV Senior Secondary School Gupt Ganga Road, Kangra) के छात्र-छात्राओं ने अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः नूरपुर के शिव मन्दिर में किया गया भंडारे का आयोजन


जिसमें दिक्षित सोनी-93.71%, स्नेहा साहनी-93.42%, अर्पिता-92.57%, रोहित-92.14%, मीनाक्षी-91.71%, पीयूष-91.57%, स्नेहा-91.28%, आर्यन-89.85%, शुभानू-89.28%, लक्की-88.57%, कनिका-88.28%, कृतिका-88.14%, प्रिया देवी-87.71%, सुनिधि व पीयूष-87.57%, आर्यन-87.28% अंक प्राप्त किए।

स्कूल के तीनों संकाय विज्ञान, वाणिज्य तथा कला का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इस उपलब्धि पर स्कूल की प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य ने अध्यापकों, विद्यार्थियों तथा अभिभावको को बधाई दी और उनके बेहतर भविष्य के लिए कामना की।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।