हिमाचल: नालागढ़ में 3 मोबाइल चोर गिरफ्तार

गिरफ्तार किए तीनों आरोपी निकले नालागढ़ के स्थानीय निवासी

उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नालागढ़ की न्यू नालागढ़ कॉलोनी के एक व्यक्ति से मोबाइल छीनने का मामला सामने आया था मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पुत्र ज्ञानचंद शर्मा निवासी बिलासपुर 22 तारीख को अपने न्यू नालागढ़ स्थित रूम को जा रहा था तो अचानक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उसका मोबाइल छीन लिया और उसके बाद तीनों आरोपी बाइक पर फरार हो गए।

जिसके बाद पीड़ित द्वारा पुलिस थाना नालागढ़ में शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और उसके बाद सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ने मे कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः हमारा लक्ष्य भाजपा को जीत दिलवानाः राजीव भारद्वाज

जानकारी देते हुए डीएसपी नालागढ़ फिरोज खान ने बताया कि पुलिस ने चोर गिरोह के तीनो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने मामला दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस तीनों को नालागढ़ कोर्ट में पेश करने के बाद रिमांड पर लेगी और रिमांड के दोरान पुछताछ में उन्हें और भी खुलासे होने की उम्मीद है उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी नालागढ़ के स्थानीय निवासी हैं।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।