हिमाचल: नाचन के विधायक ने पत्रकार बनकर पूर्व सीएम जयराम से ये क्या पूछ लिया !

जयराम ठाकुर बोले- तमाम प्रोजेक्ट केंद्र की मोदी सरकार की देन

उज्जवल हिमाचल। मंडी

भाजपा विधायक पत्रकार बन गए और अपनी ही पार्टी के पूर्व सीएम से सवाल पूछ डाला। पूर्व सीएम ने भी पत्रकार के रूप में आए भाजपा विधायक के सवाल का हंसते हुए विस्तारपूर्वक जबाव दिया। यह वाक्या देखने को मिला हणोगी के पास। यहां पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर जिला के विधायकों के साथ कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट के तहत बनी टनलों का निरीक्षण करने गए हुए थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां मौजूद पत्रकारों से बातचीत की और उनके सवालों के जबाव दिए।

नाचन से भाजपा विधायक विनोद कुमार अपने फेसबुक पेज पर इसे लाईव कर रहे थे। इतने में उन्हें भी सवाल पूछने का मन हुआ और उन्होंने सीएम से उनके कार्यकाल में प्रदेश के लिए केंद्र सरकार की तरफ से स्वीकृत करवाए गए फोरलेन प्रोजेक्ट के बारे में पूछा। इसपर जयराम ठाकुर ने हंसते हुए जबाव दिया और बताया कि प्रदेश में वर्ष 2014 के बाद से जितने भी फोरलेन प्रोजेक्ट स्वीकृत हुए हैं वे केंद्र की मोदी सरकार की देन हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल: नालागढ़ में 3 मोबाइल चोर गिरफ्तार

कीतरपुर-मनाली फोरलेन प्रोजेक्ट का 8 हजार करोड़ से बनकर बहुत बड़ा हिस्सा तैयार हो चुका है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही प्रदेश की जनता को समर्पित करेंगे। विधायक के सवाल पर जयराम ठाकुर ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार ने छोटे से पहाड़ी राज्य को 41 हजार करोड़ के फोरलेन प्रोजेक्ट दिए हैं जोकि अपने आप में बड़ी बात है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।