हिमाचलः सुबह सुबह हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

Himachal: 4 people died in a road accident in the morning
हिमाचलः सुबह सुबह हुए सड़क हादसे में 4 लोगों की हुई मौत

उज्जवल हिमाचल। सिरमौर
सिरमौर जिला (Sirmour) में मंगलवार सुबह एक बड़े सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। हादसा संगड़ाह उपमंडल के तहत सुबह करीब 5 बजे सामने आया। एक कार के गहरी खाई में गिरने से 2 महिलाओं सहित 4 की मौत हो गई। मृतकों में एक दंपति शामिल है।

मृतकों में से 3 एक ही गांव के रहन वालेे बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।पुलिस के अनुसार लानाचेता-राजगढ़ मार्ग पर पबौर के समीप यह हादसा पेश आया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः सुक्खू सरकार के कार्यकाल में विद्यार्थियों को वर्दी नहीं और सिलाई के पैसे भी नहींः नंदा

मारुति 800 कार (एचपी16ए-1721) राजगढ़ की तरफ जा रही थी। इसी बीच अचानक ही कार गहरी खाई में जा गिरी जिसके कारण 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान कमल राज (40), जीवन सिंह (63) व उसकी पत्नी सुमा देवी (54) निवासी गांव फागू दाहन (राजगढ़) व रेखा (25) गांव थनोगा राजगढ़ के रूप में हुई है।

संगडाह के डीएसपी मुकेश कुमार ने इस हादसे की पुष्टि की है। उन्होने बताया कि पुलिस को सुबह करीब 5.30 बजे यह हादसा होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद नौहराधार चौकी व संगडाह थाने से पुलिस मौके पर ही जांच के लिए रवाना कर दिया गया। पुलिस द्वारा मृतकों के शवों को रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट सिरमौर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।