हिमाचलः PMGSY के अन्तर्गत 60 करोड़ रुपए से किया जाएगा 4 सड़कों का निर्माण कार्यः विक्रमादित्य सिंह

Himachal: 4 roads will be constructed under PMGSY with Rs 60 crore: Vikramaditya Singh
हिमाचलः PMGSY के अन्तर्गत 60 करोड़ रुपए से किया जाएगा 4 सड़कों का निर्माण कार्यः विक्रमादित्य सिंह

उज्जवल हिमाचल। करस़ोग
मंड़ी (Mandi) के करसोग में लोक निर्माण, युवा सेवाएं व खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Sportsminister Vikrmaditiya Singh) की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की विकासात्मक परियोजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह चिंडी में किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने विकासात्मक कार्याे में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि लोगों को इन विकास कार्याे का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ा जाएगा।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करसोग में लगभग 60 करोड़ रुपए की लागत से 4 सड़कों का निर्माण शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को उच्च गुणवक्ता के साथ इन सड़कों का निर्माण करने के निर्देश दिए ताकि लोगो को बेहतर सड़क सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि तत्तापानी से करसोग सड़क का विस्तारीकरण भी किया जाएगा।

उन्होंने संबंधित विभाग को दस सड़क मार्ग की डीपीआर बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तत्तापानी से करसोग सड़क के विस्तारीकरण और बजट संबंधित प्रावधान करने के लिए वे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मिलेंगे। इस सड़क के विस्तारीकरण से क्षेत्र में पर्यटन संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः गुप्त नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने मांगी मन की मुरादें

बैठक में करसोग में बनने वाले मिनी सचिवालय, करसोेग आईटीआई भवन के निर्माण कार्य और स्कूल मैदान के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि करसोग बस डिपों के लिए नई बसें उपलब्ध करवाई जाएगी और कंडक्टरों के रिक्त पदों को भी भरा जाएगा।

उन्होंने जल शक्ति विभाग को पेयजल की समस्या के सामाधान के लिए समय रहते उचित कदम उठाने और प्राकृतिक जल स्त्रोतों का जीर्णाेधार करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने करसोग क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित विभाग को दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि करसोग क्षेत्र का सर्वांगीण विकास वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। बैठक में उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग ओम कांत ठाकुर, सहायक आयुक्त विकास एवं खंड विकास अधिकारी करसोग अमित कल्थाईक, तहसीलदार करसोग कैलाश कौंडल, लोक निर्माण, जल शक्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, वन, पुलिस, बागवानी, कृषि, राजस्व सहित अन्य विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाताः पीयूष शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।