हिमाचलः गुप्त नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने मांगी मन की मुरादें

हिमाचलः गुप्त नवरात्रि के पहले दिन भक्तों ने मांगी मन की मुरादें

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी (Shree Naina Devi) में आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रि बड़ी धूमधाम से शुरू हो गए। गुप्त नवरात्रों के दौरान पूजा अर्चना के लिए बाहर प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता के दरबार में पहुंच रहे हैं। पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी व बिहार और अन्य प्रदेशों से श्रद्धालुओं का जमावड़ा माता के दरबार में लगा है।

वर्ष भर में 4 नवरात्रि मनाए जाते हैं, जिनमें दो गुप्त नवरात्रि भी शामिल है। आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रि एवं माघ मास शुक्ल पक्ष के गुप्त नवरात्रि मनाए जाते हैं जबकि चैत्र के नवरात्रि और अश्विन के नवरात्रि आम नवरात्रों की तरह बनाए जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पथ परिवहन निगम की साख को करेंगे और मजबूतः मुकेश अग्निहोत्री


गुप्त नवरात्रों के दौरान माता की पूजा अर्चना, कन्या पूजन, हवन यज्ञ से श्रद्धालुओं की मनोकामना पूर्ण होती है और श्रद्धालुओं की भारी संख्या में माता का आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते हैं। मंदिर न्यास और जिला प्रशासन के द्वारा गुप्त नवरात्रों के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।