इतिहास में पहली बार बड़ा देव कमरुनाग के दर्शन करने निकले आनी देव विशलु नाग

कमरूनाग मंदिर तक देव विशलु नाग अपने देवलुओं संग 150 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे पूरी

उज्जवल हिमाचल। मंडी

उपतहसील छतरी के मुख्य बाजार में सोमवार को कुल्लू जिला के विकास खंड आनी के प्रसिद्ध देव विशलु नाग का आगमन हुआ। बता दें कि इतिहास में पहली बार देव विशलु नाग मंडी जिला के आराध्य बड़ादेव कमरुनाग की यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान विशलू नाग अपने सैकड़ों देवलुओं संग लगभग 150 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी कर बड़ादेव कमरूनाग पहुंचेंगे। देव विशलु की यात्रा के दौरान छतरी के मुख्य बाजार पहुंचने पर सोमवार को देवता का भव्य स्वागत किया गया।

जानकारी देते हुए देव विशलू के कारदार सोहन लाल ने मीडिया से जानकारी सांझा करते हुए सोमवार दोपहर बाद करीब 4 बजे कहा कि देवता विशलू अपने इतिहास में पहली बार देव कमरूनाग के दर्शनों के लिए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः NDRF की टीम ने पौग झील में डूबे युवकों के निकालकर पोस्टमार्टम के भेजा

उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के पड़ाव सोमवार को देवता रात्रि विश्राम छतरी के ठैंसरी महादेव के पवित्र स्थान ठैंसर गांव में रहेगा। सोहनलाल ने कहा कि मंगलवार को सुबह 6 बजे ठैंसर गांव से देवता अगले स्थान के लिए प्रस्थान करेंगे और यात्रा लगभग एक सप्ताह तक इसी तरह से यथावत चलती रहेगी।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।