कुल्लू के पर्यटन को लगेंगे नए पंख, मठासौर में बनेगा रोपवे

Kullu's tourism will get new wings, ropeway will be built in Mathsaur
पर्यटन पकड़ेगा रफ्तार, खुलेंगे रोजगार के द्वार

कुल्लू : हिमाचल प्रदेश का कुल्लू जिला अपनी सौंदर्य और प्राकृतिक संपदा से भरपूर है। एक ओर जहां यह जिला अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है तो वहीं यहां पर कई पर्यटन स्थल हैं। बात करें जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी की तो यहां पर कई आनन्दमय पर्यटन स्थल हैं। इन मनोरम पर्यटन स्थलों को “नई मंजिलें नई राहें” योजना में विकसित किया जाएगा। पर्यटन विभाग द्वारा इसकी योजना तैयार कर ली गई है। इस योजना के अंतर्गत लगघाटी के मठासौर के लिए रोपवे लगाया जाएगा। रोपवे लगने से इस जगह पर पर्यटकों के लिए पहुंचना आसान हो जाएगा और इससे पर्यटन को भी रफ्तार मिलेगी। मठासौर पहुंचने के लिए भल्याणी से होकर करीब एक घंटे का पैदल सफर है। वहीं भूमतीर गांव होकर भी लोग इस स्थान पर पहुंचते हैं। मठासौर में बड़े मैदान के बीच में एक भव्य मंदिर है। इसके साथ ही बड़ा मैदान है। इसके साथ आसपास और भी दर्शनीय स्थल हैं, जो पर्यटकों को अपनी ओर खींचते हैं।

यह भी पढ़ें : शिमला से लापता हुई नाबालिगा, हरियाणा के पानीपत में जाकर खत्म हुई खोज

जिस तरह से लगघाटी की वादियां पर्यटकों को लुभा रही हैं। ऐसे में अगर इस स्थल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाए तो यह स्थल सबके लिए आकर्षण का केंद्र रहेगा। रोप वे लगने से यहां पर पर्यटकों के लिए पहुंचना आसान हो जाएगा। वहीं स्थानीय लोगों के लिए भी रोजगार के अवसर खुलेंगे। लगघाटी के लोकगायक इंद्रजीत ने कहा कि मठासौर की खूबसूरती सबको कायल बना देती हैं। यह आने वाले समय में एक अच्छा पर्यटन स्थल बन सकता है। जिला पर्यटन अधिकारी सुनैना शर्मा ने कहा कि नई मंजिलें नई राहें योजना में लगघाटी के रमणीय स्थल मठासौर के लिए रोपवे लगाया जाएगा। रोपवे के लिए विभाग ने साइट का निरीक्षण कर फाइल तैयार ली है। इसे अब सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा गया है। मठासौर के लिए रोप वे लगने से लगघाटी में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

संवाददाता : ब्यूरो कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।