हिमाचलः मणिमहेश की पवित्र यात्रा को निकले 40 से 50 श्रद्धालू तूफानी बारिश में फंसे

Himachal: 40 to 50 devotees who set out for the holy pilgrimage of Manimahesh got stranded in stormy rains
हिमाचलः मणिमहेश की पवित्र यात्रा को निकले 40 से 50 श्रद्धालू तूफानी बारिश में फंसे

उज्जवल हिमाचल। चंबा
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 40 से 50 लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। बताते चलें कि यह सभी लोग मणिमहेश कैलाश मानसरोवर की पवित्र यात्रा करने को निकले थे। इस बीच हुई तूफानी बारिश ने करीब-करीब सभी रास्तों को बंद कर दिया।

आपको बता दें कि पवित्र मणिमहेश की इस यात्रा को अभी भी एक महीने का समय शेष है बावजूद इसके कई लोग अभी से ही इस यात्रा को चल पड़े है। इस बारे जानकारी देते हुए एसपी चंबा अभिषेक यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि इस यात्रा के मध्य धनछोह नामक स्थान पर 40 से 50 लोग फंसे हुए है फिलहाल उनके पास खाने पीने की सारी सुविधा मौजूद है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः योगेश पठानिया बने धर्मशाला के प्रधान


उन्होने बताया इन सभी की सुविधा हेतु हमने पर्वतारोही दल के साथ रेस्कयू टीम को मौके पर भेज दिया है और उनके साथ पुलिस प्रशासन की टीम को भी वहां भेज दिया है। फिलहाल सभी लोग सुरक्षित हैं और आज शाम तक सभी को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यह सभी लोग मणिमहेश यात्रा के लिए निकले थे और यह सभी लोग धनछोह से हरसर तक करीब 6 किलोमीटर का है। उन्होंने बताया कि सेलानियों में कितने पुरूष, कितनी महिलाएं व कितने बच्चे हैं इसका पता तो नहीं चल पाया है और जैसे ही इसकी जानकारी मिलेगी बता दिया जायेगा।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।