हिमाचलः योगेश पठानिया बने धर्मशाला के प्रधान

Himachal: Yogesh Pathania became head of Dharamshala
हिमाचलः योगेश पठानिया बने धर्मशाला के प्रधान

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला
आज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ धर्मशाला (Dharmshala) के चुनाव राजिंदर मन्हास की अध्यक्षता और चुनाव प्रभारी सौरभ वैद्य की देखरेख में जिला मुख्यालय के सभागार में सम्पन्न हुए इस अवसर पर अलग-अलग विभागों के लगभग 200 कर्मचारियों ने भाग लिया।

जिसमें सर्व सम्मति से रेवेन्यू विभाग के योगेश पठानिया को प्रधान, वन विभाग के सुनील कुमार को महासचिव, रमन कुमार को कोषाध्यक्ष ट्रांसपोर्ट विभाग, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविन्द्र कुमार शिक्षा विभाग, उपाध्यक्ष सपना मिश्रा, शिवानी मिश्रा, सह सचिव निशांत डोगरा को चुना गया।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः ज्ञान ज्योति कॉलेज की प्राचार्य विजेता चौधरी द्वारा लिखित पुस्तक का शांता कुमार ने किया विमोचन


जिला संयोजक राजिंदर मन्हास ने सभी चुने गए प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि अराजपत्रित कर्मचारी हर कर्मचारी की भलाई में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की बहुत सी मांगे अभी अधूरी हैं। जिस पर काम किया जाना बाकी और कर्मचारियों को प्रदीप ठाकुर से बहुत सारी उम्मीदें है।

इस अवसर पर नारायण सिंह, गिरीश कपूर, कांगड़ा खंड प्रधान मुनीश पंजलु, टांडा ब्लॉक प्रधान राजीव समकरिया मौजूद रहे। समस्त चुने गए पदाधिकारियों ने जिलाधीश निपुण जिंदल को पुष्प गुच्छ भी भेंट किया।

ब्यूरो रिपोर्ट धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।