हिमाचलः इनर व्हील क्लब द्वारा मनाया गया पांचवा चार्टर दिवस

Himachal: 5th Charter Day celebrated by Inner Wheel Club
हिमाचलः इनर व्हील क्लब द्वारा मनाया गया पांचवा चार्टर दिवस

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
इनर व्हील क्लब,(Inner Wheel Club) नूरपुर ने बीती रात पांचवा चार्टर दिवस मनाया। इनर व्हील क्लब ने एक स्थानीय होटल में अपना पांचवा चार्टर-डे मनाया। जिसके मुख्यातिथि पीडीसी उमा भगत थे। धर्मशाला क्लब से इन्दू भी मौजूद रही। नूरपुर की चार्टर प्रधान सोनिया महाजन ने मुख्यातिथि का पुष्प गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

बैठक के दौरान सभी ने मनोरंजक गेम्स तंबोला व लक्की ड्रा में भाग लेकर बहुत से इनाम भी जीते। कार्यक्रम में डॉ. नैंसी वर्मा के लिए 2 मिनट का मौन भी रखा गया। कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदनासे हुआ। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए चार्टर प्रेसिडेंट सोनिया महाजन ने आए हुए मुख्यातिथि उमा भगत का धन्यवाद करते हुए कहा कि आपने हमें इस क्लब से जोड़कर सामाजिक सेवाओं में योगदान देने के लिए प्रेरित किया है।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः नेहरू युवा केंद्र द्वारा किया रोपा गांव में चलाया गया पौधारोपण अभियान

मंच संचालन सुरुचि व सीमा ने किया। इस दौरान बेस्ट फाइव इयर्स प्रेसिडेंट का पुरस्कार सुमन गुलेरिया को दिया गया। क्लब में ज्यादा मेंबर एड ऑन का पुरस्कार चार्टर प्रेसिडेंट सोनिया महाजन को दिया गया। बेस्ट स्टेज ऑर्गेनाइजर का पुरस्कार सुरुचि और सीमा ओहरी को दिया गया।

वहीं पर हमने एक जरूरतमंद महिला को सिलाई मशीन देकर सोशल प्रोजेक्ट भी किया। इस मौके पर क्लब के सदस्य व पीडीसी उमा भगत ने चार्टर प्रेसिडेंट सोनिया महाजन के साथ केक कटिंग भी की। अध्यक्षा सुमन गुलेरिया ने बताया कि सेलिब्रेशन के साथ-साथ हम जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं।

इस कार्यक्रम का आयोजन चार्टर प्रेसिडेंट एवं सन्नी क्रिएशंस की संचालक सोनिया महाजन के द्वारा किया गया। इस मौके पर शगुन, शिवानी, सुरुचि, राधिका, सुषमा, राखी, शांता, दिनेश, स्नेह, शालू महाजन व अन्य सदस्य मौजूद रही।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।