हिमचलः मई महीने में 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज, टूटे पिछले 19 साल के रिकॉर्ड

उज्जवल हिमाचल। शिमला

मई महीने में हो रही बेमौसमी बारिश ने गर्मी में सर्दी का एहसास करा दिया है। मई में हो रही बारिश से तापमान में गिरावट से लोग ठंड से बचने के लिए आग का सहारा लेने को मजबूर है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक हिमाचल प्रदेश में मई महीने में अब तक सामान्य से 84 फीसदी ज्यादा बारिश दर्ज हुई है। बीते 19 सालों में मई महीने में अब तक इतनी बारिश नहीं हुई थी। प्रदेश के अधिकतम तापमान 7 डिग्री तक कम चल रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने जानकारी देते हुए बताया कि मई महीने में पश्चिमी विक्षोभ लगातार सक्रिय हो रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की फ्रीक्वेंसी भी ज्यादा है और इसका असर भी ज्यादा देखा जा रहा है। ऐसे में लगातार हो रही बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है। हिमाचल प्रदेश में मानसून के पहुंचने का समय है जून महीने का होता है, लेकिन प्री मॉनसून में ही अधिक बारिश होने की वजह से इस बार मॉनसून में कम बारिश होने की संभावना है।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।