हिमाचलः सड़क किनारे खड़े युवक को ट्रक ने मारी टक्कर, चालक फरार

ऊना जिले में देर रात हुए एक हादसे में पुलिस के तीन जवानों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीनों जवान चौथी आईआरबीएन बटैलियन के थे। यह मामला हिट ऐंड रन का है।

उज्जवल हिमाचल। अम्ब

ऊना के नैहरियां बाजार में अपने चचेरा भाई का समान लेने आए लड़के को एक अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक चालक टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। ट्रक की टक्कर से घायल हुआ युवक प्रिंस कुमार पुत्र मनोहर लाल निवासी वार्ड नंबर-5 नैहरिया का रहने वाला है, जिसे गंभीर हालत में क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर कर दिया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की पुष्टि थाना प्रभारी अम्ब आशीष पठानिया ने की है।उन्होंने कहा पुलिस ने मामला दर्ज कर वाहन सहित मौके से फरार हुए चालक तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात नौ बजे के करीब प्रिंस अपने ताया के बेटे मनीष के साथ घर से बाइक पर नैहरिया में कुछ सामान लेने आया हुआ था।

यह भी पढ़ेः- बच्‍चे को नदी में डूबता देखकर मां ने दिखाया साहस कूदी नदी में, पर बच्‍चे को नहीं बचा पाई

इस दौरान जब वह बाजार में अपनी साइड में ही बाइक के पास खड़ा था और उसके ताया का लड़का दुकान से सामान की खरीदारी कर रहा था तो ज्वार की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक सड़क की साइड में खड़े प्रिंस को टक्कर मार दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों के अनुसार उक्त हादसा इतना जोरदार था कि टक्कर लगने के कारण युवक बाइक समेत करीब 20 फीट दूर उछलकर गिरा। वहीं हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल हुए युवक को स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब में पहुंचाया।

यह भी पढ़ेः- यह हो सकते है उपचुनावों के लिए कांग्रेस के तीन प्रत्याशी, अर्की में अभी पेच