हिमाचलः रेनबो की अटल टिंकरिंग लैब में मनाया गया AIOT इनोवेशन फेयर

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां में 30 मई 2023 को ए.आई.ओ.टी इनोवेशन फेयर मनाया गया। इस कार्यक्रम में रेनबो वर्ल्ड स्कूल भवारना व रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के लगभग 70 बच्चों ने अपनी वैज्ञानिक सोच को दर्शाते हुए संस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल को ध्यान में रखते हुए हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, पर्यावरण को स्वच्छ रखने और कंज्यूमर राइट्स, सिक्योरिटी आदि प्रोजेक्ट बच्चों द्वारा दिखाए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंटेल टीम के नेशनल ऑपरेशनल मैनज़र विक्रम परमार ने शिरकत की। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने पुष्पवृंद भेंट कर उनका स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने बच्चों से उनके द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी ली और बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की प्रशंसा की और साथ ही उन्हें भविष्य में इस तरह के प्रोजेक्ट बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल बच्चों के मस्तिष्क का विकास होता है बल्कि इससे नए-नए प्रोजेक्ट बनाने में भी प्रोत्साहन मिलता है। इसी दौरान स्कूल की एकेडमिक हैड रेनू मराठा ने बच्चों द्वारा बनाए गए प्रोजेक्टों का मूल्यांकन किया।

कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि को शॉल, टोपी व समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों के अभिभावक भी इस कार्यक्रम में सम्मिलित रहे। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने अभिभावकों का आभार व्यक्त किया व बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह कार्यक्रमों से बच्चों में तकनीकी विषय को समझने में बढ़ावा मिलता है और वह भविष्य में तरह-तरह की नई खोज करने में सक्रिय रहते हैं।

इस उपलक्ष पर रेनबो स्कूल की एटीएल इंचार्ज मोनिका शर्मा, रेनबो वर्ल्ड स्कूल की एटीएल इंचार्ज शिल्पा डोगर और आरडीनो शिक्षक शुभम वर्मा व उनकी टीम के सदस्य अभिषेक, चाहत, ज्योति वैद्य, सुनीता भाटिया, शिल्पी ठाकुर, भाग्यश्री, व भवारना स्कूल के शिक्षक कुलदेव, सुमिता व कशिश भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।