हिमाचलः 100 दिन का लक्ष्य लेकर 5 बीमारियों की स्क्रीनिंग करेगा स्वास्थ्य विभाग

Himachal: Health department will screen 5 diseases with a target of 100 days
हिमाचलः 100 दिन का लक्ष्य लेकर 5 बीमारियों की स्क्रीनिंग करेगा स्वास्थ्य विभाग

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर (Hamirpur) में सीएमओ आरके अग्निहोत्री की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी जिला प्रोग्राम ऑफिसर, सीडीपीओ और मेडिकल हेल्थ ऑफिसर, सभी ब्लॉकों के हेल्थ ऑफिसर व वीडीओ ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः बरल में 8 जून से शुरू होगा सात दिवसीय आध्यात्मिक भागवत साधना सप्ताह

बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य पांच बीमारियों को लेकर जिनमें ब्लड प्रेशर, शुगर, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और बच्चेदानी में कैंसर बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके अग्निहोत्री ने बताया कि बैठक में आज पांच बीमारियों को लेकर चर्चा की गई। ब्लड प्रेशर, शुगर, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर और बच्चेदानी में कैंसर इन पांच बीमारियों को 100 दिन में स्क्रीन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा शुरू की गई आभा आईडी पर सभी को रजिस्टर कर स्क्रीन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि गांव स्तर पर काम करने वाले हेल्थ वर्कर्स को इन पांच बीमारियों को स्कैन करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 100 दिन का लक्ष्य लेकर पूरे जिला भर में 5 बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक कर व उनकी तलाश कर उनका इलाज किया जाएगा।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।