हिमाचलः अंशु चंदेल ने पास की एचएएस परीक्षा, पूरे प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान

Himachal: Anshu Chandel passed the HAS exam, secured second position in the entire state
हिमाचलः अंशु चंदेल ने पास की एचएएस परीक्षा, पूरे प्रदेश में हासिल किया द्वितीय स्थान

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर
बिलासपुर जिले (Bilaspur News) के उपमंडल झंडूता की बैहना जट्टा पंचायत के बैहड़ी दड़ौला की बेटी अंशु चंदेल ने पूरे प्रदेश एचएएस (HAS) में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। जिससे घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बेटी शुरु से ही पढ़ाई में अव्वल थी और उन्होने बिना किसी टयूशन व कोचिंग के यह परीक्षा पास कर अपने जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है तथा द्वितीय स्थान हासिल किया है।

अंशु के पिता कुलदीप चंदेल बददी फायर विभाग में चालक के पद पर तैनात हैं तथा माता गृहिणी हैं तथा छोटा भाई पढ़ाई कर रहा है। माता ने बताया कि आज उनके जीवन में सबसे बड़ी खुशी का दिन है। जब उसकी बेटी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर हिमाचल प्रशासिक सेवा (एचएएस) की परीक्षा पास की।

यही नहीं हमारे लिए यह और ज्यादा गर्व है। अंशु ने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है तथा आजतक हमारे परिवार व रिश्तेदारी किसी ने भी ऐसी सफलता हासिल नहीं की है। जिससे हर कोई खुशी के माहौल में शामिल हो रहा है। जो बहुत ही बड़ी बात है।

यह भी पढेंः हिमाचलः गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज की छात्राओं को अग्निशमन विभाग ने दी आग के नुकसान व उपायों की जानकारी

अंशु की शुरुआत की पढ़ाई अपने गांव के ही निजी स्कूल में की तथा 12वीं कक्षा घुमारवीं मिनर्वा स्कूल से करने के पश्चात बीएड और एमएससी शिमला विश्वविद्यालय से की है। उसके पश्चात घर पर ही तैयारी की और यह मुकाम हासिल किया है। उन्होंने कहा कि पहले उन्होंने भी नहीं सोचा था कि एचएएस की क्षेत्र में जाना है पर लॉकडाउन में जब घर पर ही थे।

तो उन्होंने निश्चय किया कि अब इस क्षेत्र में आगे बढ़ना है और परीक्षा को पास करना है। इससे पहले भी उसने सीडीएस की परीक्षा पास की है तथा एचएएस को पहली बार परीक्षा देने के साथ ही उत्तीर्ण किया है जो बहुत बड़ी बात है।

उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में जाने के साथ ही वह शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान देने की कोशिश करूंगी तथा युवाओं को संदेश देते हुए कहा कि नशा त्यागों और लक्ष्य को निर्धारित कर उसको पाने के ठोस कदम उठाते रहो।

जिससे सफलता निश्चित ही कदम चूमेगी। इनके दादा भी पुलिस विभाग से थाना प्रभारी सेवानिवृत्त हुए हैं। वह भी बेटी की उपलब्धि से बहुत खुश हैं। इसकी माता ने कहा कि बच्चों को समय देना चाहिए जिससे वह अपना मुकाम हासिल कर सकें न कि जल्दबाजी में शादी कर देनी चाहिए। सफलता प्राप्त करने में समय लगता है।

संवाददाताः सुरेन्द्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।