हिमाचलः एंटी नारकोटिक्स की टीम ने कार से बरामद किया 20.07 ग्राम चिटा, आरोपी गिरफ्तार

Himachal: Anti-narcotics team recovered 207 grams of pyre from the car, accused arrested
हिमाचलः एंटी नारकोटिक्स की टीम ने कार से बरामद किया 207 ग्राम चिटा, आरोपी गिरफ्तार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर में बीती देर रात एंटी नारकोटिक्स पुलिस (Anti Narcotics Police) की एक टास्क फोर्स जिला कांगड़ा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नूरपुर थाने के तहत गांव वारीखड्ड में छापा मारकर एक आरोपी को कार सहित चिट्टे नाके के दौरान काबू करने मे सफलता हासिल की।

पुलिस की इस टीम में मुख्य आरक्षी रॉकी कुमार के नेतृत्व में सहयोगी एचएचसी मोहम्मद असलम व एचएचसी मनहोर लाल व एचएचसी संजय कुमार ने अपनी बु़द्धिमत्ता से आरोपी अंकुर महाजन सुपुत्र हीरा लाल महाजन निवासी पटेल नगर गली नंबर 2 दुर्गा माता मंदिर पठानकोट पंजाब आयु 32 व एक कार बलेनो नंबरी एच पी 38 एफ 2371 में सवार था।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः गर्मी से तपने लगे हिमाचल के पहाड़, आने वाले दिनों में मिल सकती है राहत


पुलिस ने मौके पर कार को कब्जे मे लेकर उसमे से 20.07 ग्राम चिटा/हीरोइन बरामद करने मे सफलता हासिल की। मौके पर पुलिस की इस टीम ने आरोपी अंकुर महाजन को कार सहित गिरफ्तार कर लिया। इस मामले मे नूरपुर जिला पुलिस अधीक्षक अशोक रत्न का कहना है कि गुप्त सूचना के आधार पर गांव वारीखड्ड मे नाके के दौरान मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल यह मामला एनडीपीएस एक्ट मे नूरपुर थाने मे पंजीकृत किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा एनटीएफ-एफ यू कांगड़ा की मे यह कार्यवाही हुई है। आरोपी को देर शाम तक नूरपुर की अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश किया जायेगा।

संवाददाताः विनय महाजन

 

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।