मंडी जिला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ एक बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक

One surgical strike by Mandi district police against drug peddlers
मंडी जिला पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ एक बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला पुलिस की नशे के सौदागरों के खिलाफ एक के बाद एक सर्जिकल स्ट्राइक जारी है। इसके तहत मंगलवार को मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट टीम और प्रदेश पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है।

वहीं पुलिस ने दोनों मामलों में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन यूनिट की टीम मंगलवार सुबह चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे- 21 पर सुंदरनगर के पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थी।

इसी दौरान दिल्ली से मनाली जा रही एक निजी वॉल्वो बस को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार एक 22 वर्षीय युवक के कब्जे से 16.39 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी युवक की पहचान 22 वर्षीय सौरभ पुत्र हरी सिंह निवासी गांव भीयूरा डाकघर कुम्मी तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है।

यह खबर पढ़ेंः आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचारी नेताओं की पार्टी हैः अनुराग ठाकुर

वहीं, दूसरे मामले में प्रदेश की पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की टीम सुंदरनगर के सलापड़ पुल के समीप मौजूद नाकाबंदी पर मौजूद थी। उसी दौरान गाड़ी की चेकिंग के दौरान पंजाब के चार युवकों से 524 ग्राम चरस बरामद की गई।

वहीं पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने बताया की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में चिट्टा व चरस बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।