ट्रेन दुर्घटना में हिमाचल का सेना जवान शहीद

Himachal army soldier martyred in train accident

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर

उपमंडल बड़सर की करेर पंचायत के सलौणी गाँव के सेना के जवान की शहादत का समाचार प्राप्त हुआ है। एसडीएम बड़सर शशि पाल शर्मा ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार राज कुमार (40) सुपुत्र जसवंत सिंह निवासी सलौणी सेना में जम्मू में पोस्टिंग पर तैनात था। सेना के काम से दो दिन पूर्व उसे रुड़की (उत्तराखंड) भेजा गया था जहाँ रास्ते मे उसकी ट्रेन दुर्घटना हो गयी थी।

ऋषिकेश के अस्पताल में दो दिन तक जिंदगी से संघर्ष करते हुए वीरवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। शहीद राजकुमार अपने माता-पिता का एकलौता बेटा था। राजकुमार विवाहित था और वह अपने पीछे पत्नी और दो बच्चे छोड़ गया है। उसकी एक छोटी बहन भी है जो विवाहित हैं। राजकुमार के पिता बिजली वोर्ड से रिटायर हुए है।

यह भी पढ़ेंः ABVP हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई शिक्षण संस्थानों को बन्द करके आखिर कौन सा व्यवस्था परिवर्तन?

राजकुमार 2007-08 मे सेना में भर्ती हुआ था और यह उसका रिटायरमेंट को आखिरी साल बचा था। खबर लिखे जाने तक राज कुमार के माता-पिता, पत्नी व बच्चों को अभी किसी ने राजकुमार की शहादत की खबर नहीं दी है और सारा परिवार सामान्य कामकाज मे व्यस्त है। एसडीएम बड़सर शशिपाल शर्मा ने कहा कि शहीद राजकुमार का देहरादून मे पोस्टमार्टम किया जा रहा है और देर रात पार्थिव देह उनके घर पहुँचने का अनुमान है।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।