नूरपुर में चोरी हुआ 10 टायरों वाला वाहन,छानबीन जारी

Vehicle with 10 tires stolen in Noorpur, investigation continues
नूरपुर में चोरी हुआ 10 टायरों वाला वाहन,छानबीन जारी

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नूरपुर विधानसभा हल्के की कंडवाल पंचायत में लगभग 10 टायरों वाला एक वाहन के कुछ दिन पहले चोरी होने का समाचार हल्के में चर्चित है। इसकी शिकायत अभी तक नूरपुर थाने में एक आवेदन के रूप में दी गई है। हिमाचल व पंजाब सीमा में बहने वाली चक्की दरिया के बीच हिमाचल की पहली पंचायत कंडवाल आती है।

जहां पर पुलिस विभाग के साथ-साथ हिमाचल सरकार के अन्य अनेक विभाग के मुलाजिम दिन-रात डूयटी देते है। यहां पर कंडवाल पुलिस चौकी सीटीवी कैमरों से लैंस है तथा दूसरी तरफ पंजाब सीमा पर भी दिन रात पंजाव पुलिस के मुलाजिम भी ड्यूटी देते है।

कुछ दूरी पर चक्की पुल के पास हिमाचल सीमा पर एक टोल वैरियर आधुनिक कैमरे से लैंस होने के बाद इस तरह की वारदात का होना कानून व्यवस्था पर जनहित में अनेकां सवाल खडे कर रहा है। दूसरी तरफ फोरलेन का काम जोरां पर लगा हुआ है।

यह भी पढ़ेंः बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सनराइज बॉक्सिंग अकादमी ने जीता ओवरआल खिताब

हिमाचल में कंडवाल एक की ऐसी पंचायत है, जहां से सरकार को काफी राजस्व सरकारी खजाने में व्यापारियों दारा टैक्स के रूप में अनेकों विभागों से माध्यम से रोजाना जाता है। नूरपुर विधानसभा हल्के से नव निर्वाचित भाजपा विधायक ऱणवीर सिह निक्का का सभी परिवार भी इस पंचायत कंडवाल का निवासी है।

बताया जाता है कि जिस व्यक्ति का यह वाहन चोरी हुआ है वह भी कंडवाल पंचायत में एक निर्वाचित जिम्मेदार पद पर आसीन है। इस मामले में अतिरिक्त पुलिस थाना प्रभारी अशोक का कहना है कि आज शिकायतकर्ता दारा इस मामले में आवेदन दिया गया है। गठित पुलिस टीम इस मामले में मशक्कत कर रही है। मामले की छानबीन जारी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।