हिमाचलः कला अध्यापक ने स्कूल में कार्यरत महिला टास्क वर्कर से की छेड़छाड़

Himachal: Art teacher molested the female task worker working in the school
हिमाचलः कला अध्यापक ने स्कूल में कार्यरत महिला टास्क वर्कर से की छेड़छाड़

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला (Mandi) के तहत धर्मपुर क्षेत्र में एक अध्यापक द्वारा स्कूल में ही तैनात महिला मल्टी टास्क वर्कर (Multi Task Workers) से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामले में कला अध्यापक द्वारा महिला कर्मचारी को व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज भेजने पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस थाना धर्मपुर क्षेत्र के तहत एक माध्यमिक पाठशाला में मल्टी टास्क वर्कर महिला कर्मचारी को स्कूल में ही कार्यरत कला अध्यापक द्वारा बीते कुछ समय से अश्लील मैसेज व्हॉट्सएप के माध्यम से भेजे जा रहे थे। इसको लेकर पीड़ित महिला द्वारा मौखिक रूप से विरोध भी किया गया।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः जिला परिषद् की बैठक में नहीं पहुंचे अधिकारी, मचा बवाल

लेकिन आरोपी अध्यापक महिला के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बनाने के उद्देश्य से अपनी इन हरकतों को दोहराता रहा। इसको लेकर विभाग के जांच अधिकारी द्वारा स्कूल में आकर जांच भी की गई थी। वहीं जांच के दौरान आरोपी ने अपने कृत्यों को कबूल भी किया था।

पुलिस द्वारा आरोपी अध्यापक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी मंडी सागर चंद्र ने कहा कि पुलिस थाना धर्मपुर में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (ए) (ii) और 354(डी) के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस की जांच जारी है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।