हिमाचलः रावमापा बाल के छात्र करेंगे राष्ट्र स्तरीय हॉकी टीम में हिमाचल का प्रतिनिधित्व

Himachal: Students of Ravmapa Bal will represent Himachal in national level hockey team
हिमाचलः रावमापा बाल के छात्र करेंगे राष्ट्र स्तरीय हॉकी टीम में हिमाचल का प्रतिनिधित्व

उज्जवल हिमाचल। नादौन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल नादौन के दो छात्र शिवांश और ललित राउरकेला उड़ीसा में होने जा रही राष्ट्र स्तरीय हॉकी टीम में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। इससे पहले दोनों छात्र नालागढ़ में लगे कोचिंग कैंप में कुशल प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण लेंगे और उसके बाद राउरकेला रवाना होंगे।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः कला अध्यापक ने स्कूल में कार्यरत महिला टास्क वर्कर से की छेड़छाड़

बाल स्कूल के प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद ने छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई दी है साथ ही हॉकी कोच कुणाल शर्मा, डीपी देवेंद्र कुमार, शारीरिक शिक्षक संजीव कुमार को भी उनकी कड़ी मेहनत के लिए बधाई का पात्र बताया है। इस मौके पर प्रधानाचार्य दिली मोहम्मद ने बच्चों को अधिक से अधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।