हिमाचलः बद्दी विश्वविद्यालय ने तीन दर्जन सफाई कामगारों को दिखाया बाहर का रास्ता

उज्जवल हिमाचल। बद्दी
सोलन (Solan) की बद्दी विवि में ठेकेदार के पास काम करने वाले तीन दर्जन कर्मचारियों को बिना किसी नोटिस के निकाल दिया है। कामगारों का आरोप है कि उन्हें पिछले तीन माह का वेतन भी नहीं दिया गया है। विवि ने ठेकेदार बदल दिया है। नए ठेकेदार ने अपने कर्मचारी रख लिए है जिससे उन्हें अब रोजी रोजी के लिए भटकना पड़ रहा है।

सफाई कर्मचारियों ने भारतीय मजदूर संघ के जिला इकाई के नेतृत्व में विवि के गेट पर धरना प्रदर्शन किया और विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें वापस नहीं रखा तो आंदोलन को तेज किया जाएगा।

भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उद्योग प्रभारी मेला राम चंदेल, जिला महासचिव राजू भारद्वाज, कोषाध्य्क्ष हेमराज विक्की, विवि में सफाई कर्मचारी सुलोचना, मेनका, हीरा कली, रानी, फातिमा, अवदेश, हसीना बानो, सरोज, नथिया बेगम, वेद प्रकाश, शिव दयाल, राम बहादुर, सोनिया और गुरमीत ने विवि के गेट पर नारेबाजी की।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने इंस्ट्रूमेंट लगाकर जांचा धुआं-ध्वनि प्रदूषण


सफाई कर्मचारियों का कहना है कि बुधवार सांय चार बजे उन्हें प्रशासन की ओर से फरमान मिला कि अब नया ठेकेदार आ गया है और वह अपने काम कहीं और देख ले। वह इस विवि में पिछले दस-दस सालों से काम कर रहे है। उनका तीन-तीन माह का वेतन भी नहीं मिल पाया है। दुकान का राशन और कमरे के किराये भी देने को पड़े है। नया ठेकेदार पुराने किसी भी कर्मचारी को रखने के लिए तैयार नहीं है।

जिला महासचिव राजू भारद्वाज ने कहा कि बद्दी विवि में बड़े अधिकारियों के बच्चे मुफ्त में पढ़ रहे है। गरीब लोगों को वेतन नहीं दे रहे है। अधिकारी भी विवि प्रशासन के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है। मजदूर संघ ने चेतावनी दी है कि अगर इन कामगारों को श्रम कानून के तहत वापस नहीं रखा गया तो संघ के बैनर तले यह कामगार आंदोलन करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी विवि परेशान की होगी।

संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।