हिमाचलः छावनी हाई स्कूल योल का 10वीं परिणाम रहा शत् प्रतिशत

Himachal: Cantonment High School Yol's 10th result was 100 percent
हिमाचलः छावनी हाई स्कूल योल का 10वीं परिणाम रहा शत् प्रतिशत

उज्जवल हिमाचल। योल
छावनी हाई स्कूल योल के दसवीं के छात्रो का परिणाम सराहनीय रहा। आपको बता दंे कि छावनी बोर्ड का विलय हो चुका है अब यह स्कूल राज्य सरकार के अधीन चला गया है। लेकिन इन दसवीं के बच्चों का परिणाम बहुत ही बढिया रहा है। यह छावनी बोर्ड हाई स्कूल का आखिरी बैच परिणाम रहेगा।

स्कूल में अध्यापको की कमी के बावजूद भी परिणाम सराहनीय रहा है। छात्रो में प्रथम, द्वितीय, तृतीय श्रेणी के अलावा भी सभी छात्रों ने 75 फीसदी से अधिक नम्बर हासिल कर स्कूल का नाम ऊंचा किया है। स्कूल के मुख्याध्यापक सुरेश कुमार व स्टॉफ ने सभी होनहार छात्रों का हौसला बढ़ाने के लिए पुरस्कृत कर सम्मानित किया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड ने इंस्ट्रूमेंट लगाकर जांचा धुआं-ध्वनि प्रदूषण

प्रथम श्रेणी में छात्रा नजीमा ने 652 अंक, द्वितीय श्रेणी में छात्रा वंशिका ने 626 अंक व तृतीय श्रेणी में छात्रा रिया जिसने 601 अंक हासिल किए है यानि कि यह कह सकते है कि परिणामों में छात्रों को पछाड़ कर छात्राओं का ही दबदबा रहा।

संवाददाताः नरेश धीमान

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।