हिमाचलः अमृतसर से मनाली जा रही HRTC बस की हुई ब्रेक फेल, बाल-बाल बचीं सवारियां

Himachal: Brake failure of HRTC bus going from Amritsar to Manali, passengers narrowly escaped
हिमाचलः अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी बस की हुई ब्रेक फेल, बाल-बाल बचीं सवारियां

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
पुलिस थाना शाहपुर (Shapur) के अंतर्गत गत रात अमृतसर से मनाली जा रही एचआरटीसी पठानकोट डिपो की बस की ब्रेक फेल होने के कारण सारणु नामक स्थान में बस नाली में घुस गई। इस दुर्घटना में 5 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए शाहपुर अस्पताल भेजा गया। उपचार के बाद घायलों को छुट्टी दे दी गई।

थाना प्रभारी शाहपुर तेजपाल सिंह ने बताया कि चालक ने ब्रेक फेल होने पर मुस्तैदी दिखाते हुए बस को एक पहाड़ी के साथ लगा दिया अन्यथा दूसरी ओर गहरी खाई थी। इस संदर्भ में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। सवारियों को अन्य बस के माध्यम से भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः मारुति कार के अनियंत्रित होने से चपेट में आया राहगीर,मौत

मौके पर उपस्थित सवारियों ने बताया कि ड्राइवर की कोई गलती नहीं है। बस चालक राज कुमार पुत्र पुरुषोत्तम निवासी इच्छी का भी मेडिकल करवाया गया। बस दुर्घटना में दमनदीप सिंह (29) पुत्र धर्मवीर सिंह निवासी जोगिंद्रनगर, परमजीत सिंह (48) पुत्र हरिंद्र सिंह निवासी मंडी, सुशीला (44) पत्नी गुमान सिंह निवासी राजस्थान, अजय राव (19) पुत्र जोरी राव निवासी राजस्थान व गुरमेल सिंह (45) पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी तरणतारण पंजाब घायल हुए हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।