हिमाचलः बिना चालक के चलती दिखाई दी कार, हार्ट अटैक के कारण चालक पड़ा था बेहोश

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के ज्वालामुखी से एक कार चालक को हाई अटैक आने की खबर मिल रही है। मामले की जानकारी के अनुसार ज्वालामुखी में नादौन से आती हुई एक कार को देखकर सभी हैरान हो गए क्योंकि जब कार ज्वालामुखी गर्ल्स स्कूल के पास पहुंची तो कार में कोई भी सवार नहीं था और कार बिना चालक के धीरे-धीरे आगे बढ़ रही थी। इतने में स्थानीय दुकानदारों को कुछ गड़बड़ी लगी और वह भी गाड़ी के साथ भागने लगो। थोड़ी दूरी पर ही दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत के बाद कार को रोक लिया।

बताया जा रहा है कि कार चालक हार्ट अटैक आने के कारण चलती कार की सीट पर ही लुढ़क गया था और कार धीरे-धीरे सड़क पर सरकती चली आ रही थी, लेकिन चालक की होशियारी के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। क्योंकि चालक ने गाड़ी तो बंद कर दी लेकिन हैंडब्रेक नहीं लगा सका। पूर्व नगर पार्षद सुखबिंदर सिंह, सदन सिंह ठाकुर, प्रताप सिंह, शिव कुमार संजू आदि दुकानदारों ने देखा कि कार बिना चालक के चल रही है तो उन्होंने बड़ी मुश्किल से कार के आगे पत्थर लगाकर इसे रोका।

जब दुकानदारों ने देखा कि चालक कार के अंदर ही साथ वाली सीट पर लुढ़का हुआ है और उसका शरीर कांप रहा है। इतने में दुकानदार समझ गए कि कार चालक को हार्ट अटैक आया है। दुकानदारों ने इंसानियत का परिचय देते हुए कार चालक को सिविल अस्पताल पहुंचाया और वहां पर प्राथमिक उपचार के बाद कार चालक को टांडा अस्पताल कांगड़ा रेफर कर दिया गया।