बिजली बोर्ड SDO राकेश वर्मा ने डिफॉल्टरों को दी अंतिम चेतावनी

लगभग 12 लाख का बकाया बाकी

उज्जवल हिमाचल। चुवाड़ी

चुवाड़ी में एक बार फिर बिजली बोर्ड ने डिफाल्टरों को अंतिम चेतावनी दी है। बिजली बोर्ड उपमंडल चुवाड़ी के सहायक अभियंता राकेश वर्मा ने कहां की वे उपभोक्ता जिनके कनेक्शन अस्थाई तौर पर काटे जा चुके हैं उन्हें अंतिम चेतावनी दी जाती है कि वे अपने बिजली के बिल जमा करवाएं अन्यथा उनके मीटर P.D.C.O. कर दिए जाएंगे।

साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिस किसी का भी बिल पेंडिंग है उसे सात दिन के भीतर जमा करवाएं। साथ ही राकेश वर्मा ने सरकारी उपभोक्ताओं से भी निवेदन किया है कि वह भी एक सप्ताह के भीतर बिल जमा करवा दें, अन्यथा विभाग को कानूनी कार्रवाई करने पर मजबूर होना पड़ेगा। बता दें कि उपमंडल में 156 डिफाल्टरों से लगभग 12,46,231 रुपए का बकाया बाकी है। राकेश वर्मा ने कहा कि यह अंतिम चेतावनी है।