श्री दुर्गा अष्टमी क़े अवसर पर हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व सामाजिक संगठन कांगड़ा ने बांटा प्रसाद

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

श्री दुर्गा अष्टमी क़े शुभ अवसर पर हिन्दू सर्व समाज धार्मिक व समाजिक संगठन पंजीकृत कांगड़ा ने कॉलेज रोड कांगड़ा क़े मुख्य दरवार क़े साथ कमल बुक स्टोर क़े पास हलवा प्रसाद का स्टाल लगाकर आने जाने वाले राहगीरों क़े साथ साथ स्कूल और कॉलेज क़े बच्चों को प्रसाद क़े रूप मे हलवा व धार्मिक किताबों मे हनुमान चालीसा। श्री दुर्गा चालीसा और शनिदेव चालीसा की मुफ्त में किताबें बांटी।

संगठन द्वारा धार्मिक गतिविधिओं क़े साथ-साथ समाजिक सेवा में भी अपनी बहुमूल्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। हाल ही में संगठन द्वारा बाहर से आये प्रवासीयों और उनके छोटे-छोटे बच्चों द्वारा भीख मांग कर आने जाने वाले राहगीरों और दुकानदार को परेशान कर रखा था संगठन ने 1098 चाइल्ड हेल्प लाइन व स्थानीय पुलिस क़े सहयोग से रेस्क्यू किया था, जिसमे इनका कांगड़ा मे भीख मांगना बन्द हो गया था।

अब कांगड़ा व आसपास क़े इलाकों मे बाहर से सन्धिगत लोगों की संख्या बड़ रही हैं जिस पर इस संगठन ने चिंता जताई हैं, संगठन ने निर्णय लिया हैं कि शीघ्र ही स्थानीय संगठनों द्वारा मिलकर इन पर भी रेस्क्यू किया जाएगा।

इस मौके पर सेंकड़ों लोगों ने प्रसाद का आनंद लिया किताबें प्राप्त की। मौके पर संगठन क़े अध्यक्ष श्याम वर्मा उपाध्यक्ष सुमन महाशा, गौरव कथूरिया, महासचिव विनय गुप्ता, कोषाध्यक्ष सुदेश सहोंतरा, कार्यकारिणी सदस्य विशाल राज कपिल क़े साथ-साथ गोलू, राजू, बिटू, अशोक चौधरी, जानी, तरुण त्रेहन ने समाजिक तौर पर अपनी नि:स्वार्थ सेवाएं दी। अब संगठन अपनी प्रस्ताविक गतिविधिओं को तेज कर देगा।