हिमाचलः JOA IT पेपर लीक मामले के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में

Himachal: Court sent both the accused in JOA IT paper leak case to judicial custody
हिमाचलः JOA IT पेपर लीक मामले के दोनों आरोपियों को कोर्ट ने भेजा न्यायिक हिरासत में

उज्जवल हिमाचल। हमीरपुर
कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के पूर्व सचिव की जमानत याचिका की सुनवाई जिला कोर्ट में 8 मई को होगी। उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई 29 अप्रैल को होनी थी लेकिन अब उसे बढ़ाकर 8 मई कर दिया गया है। 4 मई तक न्यायिक हिरासत पर है, वीरवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया।

ऑनलाइन माध्यम से कोर्ट ने पूर्व सचिव को 17 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी जितेंद्र को 5 अप्रैल को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया गया था। जहां से उसे पहले कोर्ट की ओर से पुलिस रिमांड और फिर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। उसने कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की हुई है।

यह भी पढ़ेंः हिमाचलः पुराना कांगड़ा स्थित मोक्षधाम के निर्माण पर खर्च होगें 17 लाख रुपएः पवन काजल

उधर विजिलेंस ने पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी उमा आजाद के घर के नजदीक रह रहे नीतू और गोपाल को भी गिरफ्तार किया है। उन पर भी जेओए आईटी पेपर लीक मामले पर गिरफ्तार किया गया है। इन दोनों आरोपियों को भी कोर्ट में पेश किया गया।

इन दोनों आरोपियों को कोर्ट ने 17 मई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले कोर्ट ने उन्हें 2 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा था। आयोग पेपर लीक मामले को लेकर दिसंबर महीने में पहला मामला दर्ज किया गया था। उसके बाद अब तक 18 से ज्यादा आरोपी अलग-अलग पेपर लीक मामलों पर गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

संवाददाताः विजय ठाकुर

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।